मार्केट लाइन में दीवार गिरी, दो मृत, 3 घायल

  • दुकान की पुरानी दीवार में बीम डालते समय हादसा
  • एक मजदूर की घटना स्थल पर मौत,
  • दूसरे ने सेवाग्राम ले जाते समय दम तोड़ा
  • काम के लिए धामनगांव से आए थे मजदूर
  • पुलिस कर्मचारी ने निकाला मजदूरों को

Wardha वर्धा :
वर्धा शहर के सिंधी लाइन मार्केट परिसर में दुकान की दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन मजदूर घायल हो गए. यह घटना गुरुवार 18 अप्रैल की दोपहर 4:00 बजे के दौरान हुई.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्धा सिंधी मार्केट लाइन परिसर में सुरेश मलंग की दुकान को तोड़कर बनाने का काम पिछले 15-20 दिनों से शुरू था. आज दोपहर 4:00 बजे के दौरान कुछ मजदूर पुरानी दीवार में लोहे का पिलर डालकर उसे मजबूती देने के काम में जुटे थे. दीवार को वाइब्रेटर मशीन से काटा जा रहा था. तब अचानक लगभग 10 फीट ऊपर से दीवार नीचे गिर पड़ी.

दीवार के इस मलबे में तीन मजदूर दब गए. इनमें से एक मजदूर की भारत साहू (18) की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई,जबकि दूसरा मजदूर निसार अली निसार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ दिया. अन्य घायलों में अमर बिहाडे, संजय बिहाड़े, सतीश मेश्राम का समावेश है.


घटना की जानकारी मिलते ही वर्धा पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंचा. पुलिस की मदद से ही मजदूरों को मलबे से बाहर निकल गया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.
मृतक भारत साहू महज 18 साल का था, मजदूरों की मांग हैं की रिस्की काम में बगैर सुरक्षा संसाधन के काम कराने वाले ठेकेदार और अभियंता पर केस दर्ज किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!