विकास के मुद्दों पर तड़स मांग रहे वोट

  • वर्धा, सेलू में हुई 40 से अधिक काॅर्नर बैठेकें
  • जिले में हुए विकास की दी जानकारी
  • सिंदी ड्राइपोर्ट, नांदेड रेलवे प्रोजेक्टको बताया विकास
  • विकास की गारंटी पर वोट देने की अपील
  • विपक्ष के पास केवल व्यक्तिगत आरोप

Wardha वर्धा: वर्धा विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव-2024 के प्रचार हेतु भाजपा महागंठबंधन के प्रत्याशी रामदास तड़स एवं मुख्य पदाधिकारियों के साथ सांसद तड़स ने आज वर्धा शहर के दयालनगर एवं सेलू में पदयात्रा की. पदयात्रा के दाैरान सांसद तड़स ने प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ 40 से बैठकें भी की है. दयालनगर में सांसद तड़स ने संत गोदड़ीवाले धाम में दर्शन किए. इस समय पूर्व नगराध्यक्ष अतुल तराले, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, प्रशांत बर्ले, नीलेश पोहेकर, शेरा भाटिया, सचिन पारधी के साथ ही महायुति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस समय रामदास तड़स ने एक बार फिर से मोदीजी की सत्ता देश में लाने के लिए भाजपा उम्मीदवार को मतदान करने का आह्वान किया.
इस समय रामदास तड़स ने बताया कि जिले में वर्धा नांदेड रेलवे लाईन, सिंदी विहिारा का ड्राईफ्रोजन प्रोजेक्ट, सिंदी रेलवे में लाजिस्टिक पार्क, बनने जा रहा है. जिससे हजारों युवकों को रोजगार मिलेगा. कुछ प्रोजेक्ट अब भी प्रगति पथ पर है. प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के लिए विकास कार्यों पर भरोसा करनेवाली भाजपा सरकार दिल्ली में बैठनी चाहिए. इसलिए बीजेपी को वोट देने की अपील सांसद तड़स ने की. तड़स ने कहा कि मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जमीनी स्तर पर आम लोगों, महिलाओं और अन्य गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का सफल प्रयास किया है. वर्धा लोकसभा क्षेत्र में भी विकास और योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिल रहा है , युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, सांस्कृतिक स्थल, सुरक्षित भारत के लिए और सभी क्षेत्रों के विकास के लिए, क्योंकि मोदीजी ने देश को विकसित भारत बनाने की गारंटी ली है, हमें तीसरी बार सरकार बनाने की गारंटी लेनी होगी. मोदी के नेतृत्व ने उम्मीदवार रामदास तडस को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया गया. सेलु शहर में प्रचार पदयात्रा और बैठक भाजपा महायुति के उम्मीदवार रामदास तडस की उपस्थिति में संपन्न हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!