आसिफ खान के प्रचार का तरीका लाजवाब बना

  • ना रथ पर ना गजें बाजे के साथ
  • आम जनता की तरह घूम रहे पैदल
  • जनता से कर रहे संवाद
  • चाय केंटीन, होटलों में जन समस्या पर चर्चा
  • एम आई एम के नेता खान को जन सहयोग

Wardha वर्धा : वर्धा लोकसभा क्षेत्र में जहां सभी बड़े राजनीतिक दल प्रचार की घुड़दौड़ में तेज दौड़े जा रहे हैं, वही एमआईएम के जिला प्रभारी और शहर अध्यक्ष साथ निर्दलीय उम्मीदवार आसिफ खान भी प्रचार अभियान में पीछे नहीं है. अनेक दिग्गज नेताओं की बराबरी में आसिफ खान का प्रचार रथ लगातार आगे बढ़ रहा है. बगैर किसी तामझाम के प्रचार अभियान में वे कूद पड़े है. आसिफ खान शांत और संयम तरीके से अपने लोगों के बीच चुनाव प्रचार करते नजर आ रहै हैं.
आसिफ खान ने वर्धा तहसील और वर्धा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जिला के आंजी मोठी, खरंगना , मोरांगना, पिंपलखुटा, आर्वी सहित अनेक भागों में पहुंचकर अपने प्रचार का श्री गणेश किया है. आसिफ खान जिस गली कूचे और गांव में पहुंच रहे हैं, उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. शांत और मृदुभाषी आसिफ खान अपनी बातों से मतदाताओं को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं
आसिफ खान ने अपनी चुनावी एजेंडा में रोजगार को प्रमुख मुद्दा बनाया है. साथ ही सरकारी शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाने का वे आश्वासन दे रहे हैं. सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में अत्यधिक स्वास्थ्य सेवा नागरिकों को देने का उनके आश्वासन है. मुद्दा चाहे गांव की शहर की सड़क का हो अथवा खेत की पगडंडी का , आसिफ खान इन समस्याओं को प्राथमिकता दे रहै है. आसिफ खान किसी बड़ी रैली और प्रदर्शन में विश्वास रखने की बजाय घर-घर जाकर और चाय के कैंटीन पर और छोटी-मोटी दुकानों में आम नागरिकों के साथ में चर्चा करते हुए अपना प्रचार कर रहे हैं. आसिफ खान का प्रचार का यह तरीका बेहद अलग और लाजवाब दिख रहा है, ना किसी ढोल ताशे के साथ है ना किसी बड़े रथ पर सवार है, बल्कि वह आम नागरिक की तरह पैदल ही अपने उद्देश्य और चुनावी एजेंडा को लेकर जनता तक पहुंच रहे हैं.
अब देखना यह है कि आसिफ खान को आम जनता का कितना समर्थन मिलता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!