- काले के लिए विधायक कांबले मैदान में
- काले के लिए विधायक कांबले मैदान में
- हिंंगनघाट में राकांपा के वांदिले दिखा रहे दम
- वर्धा, हिंगनघाट में बैठकों, पदयात्रा का दाैर
wardha वर्धा : वर्धा लोकसभा के चुनावी गर्मी बढी हुई है. महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार अमर काले को भारी समर्थन मिलता नजर आ रहा है. देवली विधानसभा में विधायक रणजीत कांंबले ने हजारों की संख्या में कांबले के लिए कार्यकर्तओं की बैठकें लेनी शुरू कर दी है. बीच बीच में जीत का मंत्र भी सीखा रहे है.
येलाकेली, झड़सी, हिंगनी, केलझर में हुई सभा में अमर काले ने भाजपा की नीतियों पर जमकर प्रहार किया. काले ने सवाल उपस्थित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आखिर 10 वर्षों में काैनसे काम किए है. सरकार ने किसी के साथ न्याय नहीं किया है. इस बात का चिंतन करने का समय है.
किसानों को उनकी फसल का दोगुना नहीं मिला है. बेरोजगार को काम नहीं मिला है. मजदूरों के पास काम नहीं है. महंगाई बढ रही है. सिलेंडर , पेट्रोल, डीजल के दाम बढते जा रहे हैं. देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए महाविकास आघाड़ी को सत्ता में लाने की अपील की.
महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार की प्रचार सभाओं में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के समीर देशमुख, कांग्रेस के शेखर शेंडे, शिवसेना उध्दव ठाकरे गुट के बालभाऊ मिरापुरकर, निहाल पांडे, किसान अधिकार अभियान के अध्यक्ष सुदाम पवार उपस्थित थे. अमर काले ने कि मोदी ने दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का झांसा दिया है . ये केवल आश्वासन रह गया है. फसल बीमा के
2 लाख 27 हजार किसानों से 375 करोड बीमा कंपनी ने वसूल किए लेकिन किसानों को नुकसान भरपाई के केवल 40 करोड़ बांटे गए. शेष रकम पर कंपनी ने मलाई खा ली.