Wardha वर्धा : “परिवर्तन संसार का नियम है, जिसे हमने तहे दिल से स्वीकार करना ही चाहिए! इसी के अंतर्गत वर्ष 2024 – 25 के लिए गठित की जा रही कार्यकारिणी से अपेक्षा है कि वे भी अपने नए नेतृत्व से समाज के गतिविधियों को नए आयाम दे तथा समाज को संगठित रखने में विशेष प्रयत्न करें।”– यह विचार व्यक्त किया महेश ट्रस्टी दामोदर दरक ने, इसके पूर्व डॉ. ललित राठी ने वर्ष 2023 – 24 के कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों का बखान कर अच्छे कार्य आगे भी जारी रखने की ग्वाही दी. आपने संक्षिप्त में माहेश्वरी मंडल वर्धा के विगत 60 वर्षों की परंपराओं का जिक्र कर मंडल की गतिविधियों में शामिल हुए समाज के दिग्गज नेताओं का जिक्र भी किया। जिनमें प्रमुख थी पद्मभूषण राजश्री बिरला, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश स्वर्गीय रमेशचंद्र लाहोटी, श्याम जाजू आदि। पश्चात पूर्व अध्यक्ष श्री सोहन राठी ने नए अध्यक्ष अनिल जावांधिया को तो, पूर्व सचिव हेमंत भूतड़ा ने नए सचिव प्रोफे. डॉ ललित राठी को कार्यभार सौंपा। नई कार्यकारिणी इस प्रकार है…
अध्यक्ष अनिल जावांधिया , सचिव- प्रो. डॉ ललित राठी ,
विगत अनेको वर्षों से समन्वयक के रूप में कार्य करते आ रहे राजकुमार जाजू को इस वर्ष पुनः समन्वयक की ही जिम्मेदारी सौंपी गई! उपाध्यक्ष – विजय राठी (कृषि केंद्र), कोषाध्यक्ष- अधिवक्ता हरिष चांडक, सहसचिव- इंजीनियर विशाल राठी , संगठन सचिव- अमित गांधी,
एवं कार्यकारिणी सदस्य – प्रकाश धीरन ,पंकज सोमानी , प्रोफे. सुनील राठी, आनंद गांधी, महेश राठी, नंदकिशोर भूतड़ा ,संजय मोहता, श्याम मुंदडा, मोहन गांधी, सुशील भूतड़ा, अनुराग राठी, हरीश गांधी, रितेश कुलधारिया, प्रशांत तापड़िया, सिए राजेश राठी, गोपाल सोनी गुरुजी , अनिल मुंदडा, अधिवक्ता रोशन राठी, मनीष गांधी ।सांस्कृतिक समिति में मनोज मुंदडा, नंदकिशोर राठी, रोहित लोहिया एवं चेतन लढ्ढा़ का समावेश किया गया।
इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल तथा पालक समिति भी घोषित की गई। महिला, नवयुवक मंडल एवं माहेश्वरी बहू मंडल के कार्यकारिणी को भी गठित किया गया।
आभार व्यक्त किया पूर्व सचिव हेमंत भूतडा ने।