- एक ही दिन में निपटाने पड़े दर्जनों गॉव
- बीजेपी की यात्रा को भरपूर समर्थन
- केंद्र की योजनाओं की दी जानकारी
- प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ संवाद
- हिंगनघाट में महाविकास आघाडी सुस्त
Wardha वर्धा :
वर्धा लोकसभा चुनाव की रंगत अब बढ़ती जा रही हैं, चुनाव प्रचार सर चढ़कर बोल रहा हैं. हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र में आज सांसद रामदास तड़स और विधायक समीर कुणावार की चुनावी रैली और पदयात्रा को भारी समर्थन मिलता दिख रहा हैं.
रामदास तड़स ने आज हमदापुर, कांडली, समुद्रपुर, जाम, वायगॉव हलदा व नांदुरी में पदयात्रा निकाली. इस अवसर पर रामदास तड़स और विधायक समीर कुणावार ने नागरिकों के साथ संवाद साधा. इसी दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न प्रमुख पदाधिकारी और समाज की प्रतिष्ठित नागरिकों के घरों में जाकर बैठक की. नागरिकों के साथ हुई चर्चा में भाजपा पदाधिकारी ने गरीब कल्याण के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना, वर्धा जिले में वर्धा, देवली -नांदेड़ (wardha nanded rail line ) सहित स्वास्थ्य विभाग की विविध योजना की जानकारी दी.
इस समय संसद रामदास ने बताया कि वर्धा नांदेड़ रेलवे मार्ग के साथ ही जिले की 10000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने वाला सिंदी रेलवे का ड्राई पोर्ट लोजिस्टिक्स पार्क प्रकल्प भी अब अंतिम चरण में है. यह पूरा होते ही यहां की 10000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेंगे. विधायक समीर कुणावार ने नागरिकों से आवाहन किया की डबल इंजन की सरकार को पुनः मौका दिया जाए, ताकि राज्य और केंद्र सरकार में बचे हुए विकास कार्य को अंजाम दिया जा सके. हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पद यात्रा और चर्चा बैठकों की सफलता के लिए भाजपा पदाधिकारी संजय डेहने, योगेस फुसे, गजानन राऊत, वामनराव चंदनखेडे, रामकृष्ण इंगोले, रवी दांडेकर, लेकशाम ठाकरे, रवींद्र लढी, राम काळे, ललीत डगवार, विक्कु बोरकर, रजत घोडे, बलराम राऊत, संदिप फुसे, राजु नौकरकर, शेषराव तुळणकर, प्रभाकर घुमडे, विलास नौधरे, महेश गारे, अरुण मोटघरे, बहादुर सिंग अकाली, नरेन्द्र पोपळे, वसंता घुमडे, रोशन चौखे, विजया तेलरांधे, कविता लढी, रीना फुसे, कृष्णा, आरती कुडे, सीमा काळे, शिला सोनारे, शिला तिवारी, तसेच महायुती के पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे.
