बंगाल के कुख्यात के साथ मिलकर 9 जगह सेंध

  • आरोपी क्राइम ब्रांच के हाथ लगा
  • नागपुर से पकडकर लाया गया
  • बंगाल के निवसी बदमाश के साथ मिलकर चोरी
  • क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

Wardha वर्धा : वर्धा शहर थाना क्षेत्र में मार्केट लाइन में बीते कुछ महीनो से लगातार चोरियां हो रही थी. चोरी के समय आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी के DVR भी चुरा लेता था. जिससे आरोपियों को पकड़ना मुश्किल हो गया था. सीसीटीवी फुटेज का द्वारा आरोपी पकड़ना आसान होता हैं लेकिन चोर DVR चोरी करने के कारण आरोपियों का पता नहीं चल रहा था. पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए पेट्रोलिंग शुरू कर दी थी. आखिर मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजा नागपुर में है. पुलिस ने तुरंत नागपुर से राजा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी राजा मानूनन रशीद यह शहर के हवलदार पूरा निवासी हैं.बंगाल के कुख्यात बदमाश को साथ लेकर आठ दुकानों और एक घर में सेंधमारी के आरोप में पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से शहर में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है.नागपुर से गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह अपने साथ में देवाशीष सरकार नामक बंगाल की युवक के साथ मिलकर चोरियों को अंजाम दे रहा था. राजन यह भी स्वीकार किया कि उसने मार्केट लाइट में 8 दुकान और एक घर को अपना निशाना बनाया है. चोरी का पूरा माल बंगाल के आरोपी सरकार के पास में ही रखा हुआ है.

स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके वर्धा पुलिस के हवाले कर दिया है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सागर कवड़े के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के निर्देश पर पुलिस उप निरीक्षक सलाम कुरेशी, अमोल लगड, हवलदार नरेंद्र पाराशर, अमरदीप पाटिल, नितिन इटकरे, संघसेन कांबले, मिथुन जिचकर, अनूप कावले, अंकित जिभे की टीम ने की.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!