- भारतीय निर्वाचन आयोग का आदेश
- मतदान सभी कर सके इसलिए लिया निर्णय
- 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को सुविधा
- चलिस फीसदी से अधिक दिव्यांग को राहत
- फार्म 12 डी भरकर देना था
- पांच दिनों तक चलेगी यह प्रक्रिया
Wardha वर्धा : भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज वर्धा लोकसभा क्षेत्र में 12 डी फार्म भरकर दिव्यांग और 85 वर्ष उम्र उम्र वाले वरिष्ठ नागरिको की मतदान प्रक्रिया पूरी की गई. इस प्रक्रिया के पहले दिन 884 मतदाताओं ने पोस्ट बैलट द्वारा गृह मतदान सुविधा का उपयोग किया. इनमें दिव्यांग मतदाता 149 और 85 वर्ष उम्र से अधिक के 735 मतदाताओं का समावेश हैं.
गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पहली बार दिव्यांग व्यक्ति और 85 वर्ष उम्र से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर बैठे मतदान प्रक्रिया की सुविधा दी गई है. 85 वर्ष से अधिक के उम्र वाले मतदाताओं को 12 डी नमूना पत्र भरकर चुनावी टीम को देना था, ताकि सुनिश्चित हो सके कि आखिर कितनो को यह सुविधा उप्लबध करानी है.
वर्धा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1635 मतदाताओं को गृह मतदान का अधिकार मांगा है. आज 12 अप्रैल 2024 को विधानसभा निहाय मतदान प्रक्रिया कराई गई.
धमनगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष उम्र से अधिक के 269 मतदाता और 53 दिव्यांग मतदाताओं ने 12 डी फार्म भरकर दिया हैं. इनमें दोनों मतदाताओ की संख्या 322 मतदाताओं को घर बैठे मतदान प्रक्रिया का अधिकार दिया गया है. इनमें से आज 85 वर्ष उम्र से अधिक के 198 मतदाता और 32 दिव्यांग मतदाताहै. इस प्रकार से 230 मतदाताओं ने पोस्टबेलेट द्वारा मतदान किया है. वहीं दूसरी ओर वर्धा विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष उम्र से अधिक के 261 मतदाता और 34 दिव्यांग मतदाताओं ने 12 डी फार्म भरा था. इन कुल मतदाताओं की संख्या 295 है. इनमें से आज 85 वर्ष उम्र के 59 मतदाताओं ने और 9 दिव्यांग मतदाताओं यानी 68 मतदाताओं ने पोस्टबेलेट का उपयोग करके मतदान किया हैं. हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र में 206 मतदाता थे. इनमें से पहले दिन 85 वर्ष उम्र से अधिक के 92 मतदाताओं ने और 13 दिव्यांग मतदाताओं ने यानी कुल 105 मतदाताओं ने पोस्ट बेलेट द्वारा मतदान किया. देवली निर्वाचन क्षेत्र में 235 मतदाता है इनमें से पहले दिन 85 वर्ष उम्र से अधिक के 19 मतदाता और 34 दिव्यांग मतदाताओं ने यानी 113 मतदाताओं ने पोस्टबेलेट द्वारा मतदान किया हैं.
मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में 312 मतदाता है. इनमें से पहले दिन 85 वर्ष उम्र से अधिक के 220 और 18 दिव्यांग मतदाताओं सहित 238 ने पोस्टल बैलट द्वारा मतदान किया है.
आर्वी विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदाता है. इनमें से पहले दिन 85 वर्ष उम्र से अधिक वाले 87 मतदाता और 43 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया इस प्रकार से आर्मी विधानसभा क्षेत्र में 130 मतदाताओं ने पोस्ट वैलिड द्वारा मतदान किया है.