गंभीर आरोपों के बाद सांसद तड़स ने तोड़ी चुप्पी

  • आरोपों को बताया निराधार
  • रिश्तों पर राजनीति खेल रहा विपक्ष
  • आरोप राजनीतिक षड़यंत्र का हिस्सा
  • चुनाव के समय ही क्यों याद आई


वर्धा : भाजपा के कद्दावर नेता एवं सांसद रामदास तड़स ने आज बहू पूजा तड़स द्वारा लगाए आरोपों को निराधार और राजनीतिक षड़यंत्र का हिस्सा बताया. तड़स ने कहा कि पूजा तड़स के आरोप निराधार है. पूजा और पंकज का विवाद न्यायालय में है. न्यायालय ने साफ शब्दों में पूजा को आदेश दिए थे, कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, तब तक वे पंकज तड़स और उसके बीच के विवाद को लेकर मीडिया और सार्वजनिक ताैर पर आरोप प्रत्यारोप नहीं कर सकती हैं. ऐसा करके पूजा ने न्यायालय का अपमान किया है. 2020 से मेरा इस केस से कोई संबंध नहीं है. राजनीतिक शत्रुओं के कहने पर पूजा ने लोकसभा चुनाव में फार्म भरा है. आज शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट की प्रवक्ता सुषमा बहन की उपस्थिति में हुई पत्रकार परिषद से साफ हो गया है कि मेरे परिवार को विवाद में खींचकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. झूठे और आपराधिक प्रवृत्ती के लोगों को साथ लेकर चुनाव के ऐन माैके पर मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है.
उल्लेखनीय है कि आज पूजा तड़स (शेंद्रे) ने नागपुर में पत्र परिषद लेकर सांसद तड़स और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. पूजा तड़स ने आज आरोप लगाए कि पंकज तड़स के साथ उसका विवाह हुआ था. शादी के बाद उसके साथ मारपीट की जाती थी. बेटे को जन्म देने के बाद तड़स परिवार ने डीएनए टेस्ट की मांग की है. पूजा तड़स ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के बाद जिस फ्लैट में वह रहती थी. उसे बेच दिया है. उसे रहने के लिए जगह नहीं है.
पूजा तड़स के आरोपों के बाद पंकज तड़स ने कहा कि पूजा और सुषमा अंधारे के आरोप राजनीतिक षड़यंत्र है. 2021 का यह विवाद अब 2024 में चुनाव के समय अचानक कैसे सामने लाया गया है. पूजा और उसके साथ के लोगों ने मुझ पर दबाव डालकर फिराैती (खंडनी) मांगी. सबूतों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज है. मैं अपने परिवार से अलग रहता हूं. इसके बाद भी पूरे परिवार पर आरोप लगाना, राजनीतिक साजिश है. मैंने न्यायालय में अनेक सबूत पेश किए हैं कि 10 लोगों ने हनी ट्रैप के जरिए मेरे साथ धोखाधड़ी की है. मैंने अप नी शादी को रद्द करने के लिए अदालत में केस दाखिल किया है. परदे के पीछे से पूजा को मदद करनेवाले लोगों से मेरी जान को खतरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!