विदर्भ में 3 दिनों तक आफत की बारिश

  • अनेक जिलों में ओला वृष्टी की घोषणा
  • वर्धा, अमरावती, यवतमाल, भंडारा में बारिश
  • विदर्भ में ऑरेंज अलर्ट घोषित
  • मौसम विभाग ने चेताया
  • बारिश से मौसमी फसलों का नुकसान

विदर्भ टीम : विदर्भ, मराठवाड़ा में बारिश अधिक होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताय है। अनुमान है कि मराठावाड़ा में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. इस बारिश से किसानों का भारी नुकसान होने की आशंका हैं. विदर्भ शहित मराठवाडा के अनेक इलाकों बारिश होगी और बादल छाये रहेंगे. विदर्भ में आज बारिश बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आज तीन जिलों अकोला, वाशिम और यवतमाल में कुछ स्थानों पर बिजली और गरज के साथ ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. विदर्भ के बुलदाना, अमरावती, वर्धा और नागुपर जिलों में ओलावृष्टी का ऑरेंज अलर्ट है. जबकि विदर्भ के अन्य जिलों और मराठवाड़ा, जलगांव, पुणे, नगर, सांगली और सोलापुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। आज गुरुवार को विदर्भ के वाशिम, यवतमाल, चंद्रपुर, वर्धा, गढ़चिरौली और भंडारा जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि विदर्भ के शेष जिलों और पूरे मराठवाड़ा के साथ-साथ नगर, सोलापुर और सांगली जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट दिया गया है। साथ ही, सतारा, पुणे, नासिक, खाबीगांव, धुले और नंदुरबार जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है। इस बारिश के कारण किसानों की तरबूज खरबूज और सब्जी की खेती को भारी नुकसान पहुंचाने की संभावना जताई जा रही है और चुनाव के बीच यह मुसीबत आने के कारण किसानों को समय पर मदद मिलने की संभावना भी बहुत कम नजर आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!