- समाज के हर घटक तक पहुंच रहे तड़स
- नाचनगांव में प्रचार कार्यालय का शुभारंभ
- गूंजखेड़ा, वायफड में तड़स की पदयात्रा
- नागरिकों से संवाद साधा, चर्चा
- मिल रहा भारी जन समर्थन
वर्धा : देवली विधानसभा क्षेत्र के नाचनगांव में आज भाजपा महागंठबंधन के प्रत्याशी रामदास तड़स के हाथों प्रचार कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर , राजेश बकाने, राहुल उकांदे, राहुल चोपड़ा, दीपक फुलकारी, जयंत येरावर, किशोर गावलकर, प्रवीण सावरकर,अरविंद नाकतोड़े, शैलेश रवेकर, ओंकार राऊत, नरेश हनमंते, बजरंग रवेकर, जयश्रीमोकदम, नीलिमा पलस्कर, चंदा ढगे, शुभांगी कसार, सुमंत ओक उपस्थित थे.
उसी प्रकार पुलगांव के समीप नाचनगांव में गूंजखेड़ा, वाइफड में सांसद रामदास तड़स ने पदयात्रा की और नागरिकों के साथ संवाद साधा. प्रचार अभियान के दाैरान रामदास तड़स ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विविध योजनाओं की जानकारी जनता को दी . तड़स ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के उज्ज्वला गैस योजना, गरीबों के लिए हर जाति,धर्म के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया. युवाओं को रोजगार देने के लिए मुद्रा लोन सहित अनेक प्रकार के उद्योग से संबंधित योजनाओं का शुभारंभ किया है. पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को अपना पक्का घर मिल गया है. गरीब परिवारों को 4 करोड़ रु पक्का आवास मिलना, उज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कितनी बड़ी उपलब्धि है. 10 साल के इस कार्यकाल को देखते हुए एक बार फिर से माेदी सरकार बनाने की अपील तड़स ने की.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और कई जनहितकारी योजनाएं के माध्यम से गरीब कल्याण का कार्य किया जा रहा है, देश को आर्थिक शक्ति विकसित भारत की अवधारणा दी जा रही है. इस समय समर्थन की अपील की गई। गूंजखेड़ा में प्रवीण नंदे, अनिल पारसगये, देवानंद सावरकर, संगीता भोयर, गणेश पवार, मधुकर कटेरे, हरीश बोरकर, वाइफ्ड सर्कल प्रचार दौरे में भोयर, राहुल गजभिए, वर्धा तालुका अध्यक्ष नंदकिशोर झोटिंग, गजानन दुतारे, गौरवजी गावंडे, सुरेश तुमदम, किशोर नाले, प्रशांत फुलकारी, भास्कर नेहरे,दिलीप रेवतकर, अरुण डुकेरे, अरुण बावने, मनोज यादव, राहुल पुरी, वैभव चौधरी, वैभव ज़ोटिंग, रमेश सोनी, विनोद ज़ोटिंग, विनोद गांजरे, गजानन वेक, अक्षय खोबरागड़े, नितिन वानखेड़े,संदीप फुलकारी, सूर्यकांत बोरकर, राकेश बोरकर, आशीष ठाकुर उपस्थित थे.