चिमुर से आकर वर्धा में बढाया मदद का हाथ
वर्धा : आमताैर पर मानसिक रूप से बीमार, विक्षिप्त की ओ समाज अनदेखी करता है. कोई उनके अव्यवाहारिक बर्ताव से डरता है, तो कोई उनके मानसिक असंतुलन से भय खाता है. लेकिन चिमुर शहर का रहनेवाला युवक शुभम पसारकर और उनकी टीम मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों, निराधारों के जीवन में प्रकाश की किरण बनकर आए है. शुभम ने वर्धा में कई दिनों तक रुक कर 11 मानसिक बीमार व्यक्तियों को उनके इलाज के लिए पहल की है.
चंद्रपुर जिले के चिमुर तहसील के भिसी गांव निवासी शुभम पसारकर वर्धा जिले में करीब पंद्रह दिन पहले अपनी टीम के साथ आया था. शुभम ने जिले में घूमकर मानसिक रूप से बीमार है अथवा वे निराधारों का पता लगाया. तब उन्हें वर्धा में 4, हिंगनघाट में 6 और समुदपुर में एक व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार मिला. उनके शरीर पर गंदगी थी कि दूर से जानेवाला भी दुर्गंध से परेशान हो जाता था. लेकिन शुभम ने अपनी टीम की मदद से उन्हें साफ, स्वच्छ करके अस्प्ताल पहुंचाने की तैयारी की है. शुभम ने बताया कि मानसिक रूप से बीमारों को फिलहाल वे लोग नागपुर के मेंटल अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं.
दिव्यवंदना आधार फाउंडेशन की ओर से चंद्रपुर जिले के जामगांव भिसी तहसील में उपचार केंद्र बन रहा है. जल्दी ही यहां पर मानसिक रूप से बीमारों की सेवा की जाएगी. शुभम को उनके इस कार्य में सूरज कंकलवार, सुष्मा गलगले, प्राची गजभिये की मदद मिल रही है. शुभम पसारकर की अपील है कि दिव्यवंदना आधार फाउंडेशन को समाज की सेवा के लिए आर्थिक सहयोग की जरूरत है. जो भी व्यक्ति संस्था को मदद करना चाहता है. वह बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा चिमुर के खाता संख्या 60437265895 आईएफसी कोड एमएएचबी 0000180पर सहयोग राशि जमा करा सकता है.