विदर्भ में बोले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नागपुर/वर्धा/भंडारा :
विदर्भ के तीन जिलो में आज भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने हुंकार भरी. योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल का लेखाजोखा रखा. नागपुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2024 का यह चुनाव ज्ञान और गन की विचाराधार के बीच लड़ा जा रहा है. झूठे आरोप लगाकर चुनाव लड़ा जा रहा है. लेकिन हम निश्चित है. एक देशभक्त विचारधारा वाले दल राज्य में मोदीजी का हाथ मजबूत करने के लिए एक साथ खड़े है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए. वर्धा जिले के हिंगनघाट में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के पास ना तो नेता है, ना ही नेतृत्व है ओर ना ही देश के हित में काम करने की उनकी नियत है. इस बात को ध्यान में रखना जरूरी है.
2024 में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. हिंगनघाट में आयोजित सभा में भाजपा सांसद रामदास तड़स, विधायक समीर कुणावार, विधायक पकंज भोयर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गफाट, भाजपा लोकसभा चुनाव प्रभारी सुमित वानखेडे सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
भंडारा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश दुनिया में परिवर्तन हुआ है. विश्व में भारत का सम्मान बढा है. आतंक की जो लड़ाई भारत अकेले लड़ रहा था. 2014 के बाद माहाैल बदला और अब आतंक के खिलाफ भारत के साथ पूरी दुनिया साथ दे रही है. कश्मीर में धारा 370 थी. 52 साल में कांग्रेस इसे खत्म नहीं कर सकी. लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 धारा खत्म करके आतंक की कब्र में आखिरी कील ठोंकी है.
योगी आदित्यनाथ ने दस साल में जनहित में बनाई गई विविध योजनाओं की जानकारी भी जनता को बताई. भंडारा में आयोजित सभा में योगी आदित्यनाथ नेे भाजपा उम्मीदवार सुनील मेंढे के लिए वोट मांगे. इस सभा में राकांपा अजीत पवार गुट के प्रफुल्ल पटेल सहित अन्य नेता उपस्थित थे. भंडारा में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने आपको टीवी पर ही देखा था. हम सोचते थे कि योगीजी को देखने, सुनने का माैका कब मिलेगा. सैंकड़ों गाड़ियां अब भी आपकी सभा में शामिल होने आ रही है.