विदर्भ में आज भाजपा के फायर ब्रांड नेता भरेंगे हुंकार

चंद्रपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और वर्धा में सीएम योगी

नागपुर : विदर्भ के चंद्रपुर और वर्धा जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुंकार भरेंगे. वर्धा जिले के हिंगनघाट में सीम योगी की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सभा है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 5 शाम बजे होने जा रही है.

पुलिस प्रशासन ने भाजपा के फायरब्रांड नेता की सभा और सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. आयपीएस अधिकारी वृष्टी जैन के नेतृत्व पुलिस टीम तैयार है. लगभग 50 पुलिस अधिकारी व 300 कर्मचारी सभा स्थल व परिसर में तैनात है. रा. सु. बिडकर कॉलेज के मैदान पर योगी हेलिकॉप्टर उतरेगा. सभास्थल तक कड़ा पुलिस बंदोबस्त है.

वहीं दूसरी ओर चंद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आज शाम 5 बजे चंद्रपुर के मोरवां हवाई पट्टी के पास स्थित करीब 16 एकड़ में बनाए गए मैदान में होगी. यह इलाका चंद्रपुर से 15 किमी दूर है. विशेष विमान से मोरवां हवाई पट्टी पर शाम 5 बजे नरेंद्र मोदी लैंड करेंगे. पास में स्थित मैदान में भाजपा के चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के प्रचारार्थ सभा को मोदी संबोधित करेंगें. मोदी एक घंटे तक चंद्रपुर में है. इस सभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय ओबीसी आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार उपस्थित रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है. जिला प्रशासन ने सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. पीएम के दौरा के मद्देनजर केंद्र तथा राज्य सरकार की एजेंसियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर, चंद्रपुर जिले की सीमा में ड्रोन के बीना पूर्व अनुमति के उड़ाने पर प्रतिबंध है. मोरवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों के आने की संभावना को देखते हुए 7 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 8 अप्रैल की रात 8 बजे तक मोरवा हवाई अड्डे से मोरवा टी-प्वाॅइंट-पडोली चौक-वरोरा नाका तक और मोरवा टी-प्वाॅइंट से साखरवाही फाटा तक सड़कों के दोनों ओर नो पार्किंग और नो हॉकर्स जोन घोषित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!