- अमरावती नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग की घटना
- एक बाइक सवार की उपचार के समय मौत
- बीती रात में चकरी घाट पर हादसा हुआ
कारंजा घाडगे : नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित चक्रीघाट में अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को कुचल दिया. इनमें से एक युवक की उपचार के समय मौत हो गई है. यह दुर्घटना शुक्रवार की रात 8:00 बजे के दौरान हुई.प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक क्रमांक एम 40 बीआर 4472 पांडे पेट्रोल पंप की ओर से जा रहे थे इसी समय पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को उड़ा दिया हिसाब से में कारंजा घाडगे तहसील के धावड़ी भू निवासी सूरज धरपुरे और विजय इरुपाचे गंभीर रूप से घायल हो गए थे इनमें से सूरज धार पूरे को गंभीर चोट लगने के कारण उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन से नितेश वैद्ध घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पेंडोर साहब कर रहे हैं.