वर्धा में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार ने भरा नामांकन

वर्धा महाराष्ट्र की धरती से शरद पवार का चुनावी रणसंग्राम
वर्धा : वर्तमान सरकार देश में सत्ता का दुरुपयोग कर रही हैं डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर के बनाए संविधान ने दिए अधिकारों का हनन किया जा रहा हैं. भारतीय संविधान पर हर दिन हमला करनेवाली भाजपा और उनके विचारों के लोगों को रोकने के लिए एकत्रित आना जरूरी है. यह आह्वान राकांपा शरद पवार दल के नेता शरद पवार ने व्यक्त किए. वे वर्धा में आयोजित अमर काले की नामांकन रैली की में बोल रहे थे. इस सभा में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, विधायक रणजीत कांबले, विधायक अभिजीत वंजारी ,पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, पूर्व विधायक प्रा. सुरेश देशमुख, पूर्व विधायक राजू तिमांडे, प्रदेश कांग्रेस की उपअध्यक्ष एड. चारुलता टोकस, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के संपर्क प्रमुख निलेश धुमाल, कृउबास सभापति सुधीर कोठारी उपस्थित थे. शरद पवार ने कहा किजनता के मूलभूत अधिकारों को खत्म करनेवाली और संविधान विरोधी ताकतों से देश को बचाने के लिए हमें महा विकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को जिताने की जिम्मेवारी है. अमर काले युवा नेतृत्व है उनकी जीत जनता की सभी की जिम्मेदारी है. सभा में राकांपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे अमर काले ने कहा कि 2024 के इस चुनावी रणसंग्राम में जन शक्ति और धनशक्ति के बीच की लड़ाई है. इसमें जनशक्ति जीतनी चाहिए.मेरे लिए यह सौभाग्य की बात हैं की मेरे नामांकन आवेदन भरते समय खुद शरद पवार साहब आए हैं, देश में 85 साल के युवा नेता यानि पवार साहब हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!