वर्धा लोक सभा सीट से होंगे महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार
वर्धा : कांग्रेस के पूर्व विधायक अमर काले ने आज मुंबई में राकांपा (एसपी) दल में आज प्रवेश किया है. मुंबई में शरदचंद्र पवार के आवास सिल्वर ओक पर पार्टी प्रवेश की प्रक्रिया हुई. इस समय पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, प्रदेश महासचिव अतुल वांदिले, राकांपा वर्धा के पूर्व विधायक सुरेश देशमुख, हिंगणघाट के पूर्व विधायक राजू तिमांडे, कृउबास सभापति सुधीर कोठारी, जिलाध्यक्ष सुनील राऊत, सहकारी नेता आफ़ताब खान, खदखद फेम नितेश कराले गुरूजी उपस्थित थे.कांग्रेस पार्टी से तीन बार विधायक रहे कांग्रेस नेता अमर काले ने कुछ दिनों पहले स्वयं को महाविकास आघाड़ी का उम्मीदवार बताया था. लेकिन पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा बाकी थी. जिसके चलते कार्यकर्ताओं में असमंजस्य था. अमर काले ने अब राकांपा (एसपी) में प्रवेश करने के बाद अमर काले की उम्मीदवारी पक्की हो गई है. राकांपा (एसपी) के चुनाव चिह्न तुतारी पर चुनाव लड़ने को लेकर वर्धा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार दल का एक गुट अमर काले से नाराज था. लेकिन शरदचंद्र पवार ने वर्धा के नाराज कार्यकर्ताओ को मुंबई में बुलाकर उनकी नाराजगी दूर कर दी है.काले साथ यूट्यूब पर खदखद फेम नाम से प्रसिद्ध नितेश कराले ने भी राकांपा (एसपी) का दामन थाम लिया है. अमर काले ने विदर्भअपडेट टीम को बताया कि आज उनका अधिकृत रूप से पार्टी में प्रवेश हो गया है.उम्मीदवारी की घोषणा भी शीघ्र होंगी