Nagpur नागपुर, 24 नवम्बर
मुख्यमंत्री फडणवीस ने वर्धा शहर और आसपास के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना के लिए अदाणी समूह से सीएसआर निधि के माध्यम से सहयोग करने की अपील की है। इस संबंध में पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने पहल कर मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा की थी।
वर्धा शहर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है, लेकिन तेज शहरीकरण, बढ़ती जनसंख्या और व्यावसायिक गतिविधियों के कारण यहां स्वच्छता और पर्यावरण प्रबंधन की चुनौतियां बढ़ रही हैं। अपर्याप्त कचरा पृथक्करण, निपटान और पुनर्चक्रण व्यवस्था के अभाव में शहर की स्वच्छता और सुंदरता पर विपरीत असर पड़ रहा है।
इन समस्याओं के समाधान और शहर को स्वच्छ, पर्यावरण-संतुलित और नागरिक गर्व का प्रतीक बनाने के लिए “स्वच्छ वर्धा, सुंदर वर्धा” अभियान शुरू किया गया है। इस योजना में ठोस कचरा प्रबंधन, शून्य-कचरा क्षेत्र, हरित सार्वजनिक स्थल, नागरिक सहभागिता और शैक्षणिक जनजागरण जैसे उपक्रम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने अदाणी फाउंडेशन की प्रमुख डॉ. प्रीति अदाणी से इस सामाजिक पहल में भागीदारी का अनुरोध किया है और परियोजना पर आगे चर्चा के लिए पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर से संपर्क करने का आग्रह किया है।
राज्य मंत्री एवं वर्धा के पालक मंत्री डा. पंकज भोयर ने कहा कि वर्धा और उसके आसपास के क्षेत्रों में कचरे की समस्या है। इसका प्रबंधन करते समय अनेक कठिनाइयाँ आती हैं। न.प. और ग्रा.पं. पर ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर भारी आर्थिक बोझ पड़ता है, साथ ही मानव संसाधन की भी कमी रहती है। इसी कारण अदाणी समूह के सहयोग से वर्धा शहर और आसपास के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में ठोस कचरे का उचित प्रबंधन हो, ताकि शहर और आसपास का परिसर स्वच्छ और सुंदर बन सके, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के माध्यम से अदाणी फाउंडेशन से सीएसआर निधि के अंतर्गत इस परियोजना को कार्यान्वित करने का अनुरोध किया गया है।
