wardhaवर्धा, 20 नवंबर
नागपुर की दिशा से तेज गति में आ रही एक कार ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक पवनार निवासी राजू देवतारे (आयु 50) बताया गया है। यह घटना आज 20 नवंबर, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे वर्धा–नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केलझर के पास हुई। हादसे के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया, लेकिन स्थानीय युवकों ने पीछा कर उसे दहेगांव रोड पर पकड़ लिया।
मृतक राजू देवतारे अपने एमएच 32 ईडब्ल्यू 0803 नंबर की मोटरसाइकिल पर नागपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान केलझर परिक्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज के पास नागपुर की दिशा से तेज गति में आ रही एमएच 32 एएक्स 3397 नंबर की कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगने से वे सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सेलू पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा किया और रुग्णमित्र प्रज्वल लटारे की मदद से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेलू ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
