wardha वर्धा, 13 नवंबर
जिले में छह नगर परिषदों के अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए चुनाव 2 दिसंबर को होंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।. 13 नवंबर तक नामांकन के चौथे दिन तक अध्यक्ष पद के लिए 1 और सदस्य पद के लिए 3 नामांकन दाखिल हुए हैं. जिले की वर्धा, हिंगणघाट, आर्वी, पुलगांव, देवली और सिंदी रेलवे न.प. के अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए चुनाव होने हैं. देवली नगर परिषद के सदस्य पद के लिए 2, हिंगणघाट के सदस्य पद के लिए 1 और आर्वी नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 1 नामांकन दाखिल किया है. कुल 4 नामांकन दाखिल किए गए हैं.
