- मनचले को एनसीसी कैडेट ने पहुंचाया जेल
- एसी केकोच में अवैध प्रवेश किया
ट्रेन में मनचले को एनसीसी कैडेट ने जब धो डाला
wardha वर्धा,11 नवम्बर :
एनसीसी वर्धा की कैडेट ने दिल्ली से लाैटते समय ट्रेन के एसी कोच में सवार एक मनचले को जमकर सबक सिखाया । इतना ही नहीं पुलिस को सूचना देकर उसे हवालात भी भेज दिया है. छात्रा के इस साहसी कदम के चलते एनसीसी के कप्तान प्रा. मोहन गुजरकर ने छात्रा का सत्कार किया.
देवली शहर की एनसीसी की कैडेट और स्काउट गाइड की रेंजर लीडर कल्याणी लिहार दिल्ली के शिविर में गई थी । 9 नवंबर को वह ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस की बी-2 वातानुकूलित कोच में बैठी थी । इस यात्रा के दाैरान ट्रेन में सवार एक मनचला युवक महिला यात्रियों को अश्लील हरकतों और इशारों से परेशान कर रहा था ।
एनसीसी की कैडेट सार्जेंट मेजर एवं रेंजर लीडर कल्याणी लिहार ने बिना संकोच उस युवक को कड़ी चेतावनी दी । मगर वह मनचला माफी मांगने के बजाय और अधिक बदतमीजी करने लगा तथा महिला यात्रियों पर हाथ उठाने की कोशिश की। उस समय कल्याणी ने आगे बढ़कर साहस दिखाया और आत्मरक्षा में युवक को उसी के अंदाज में सबक सिखाया ।
कल्याणी ने अपने एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहन गुजरकर को घटना की जानकारी दी ।
उन्होंने तुरंत टिकट चेकर और पांढुरना रेलवे पुलिस अधीक्षक से संपर्क साधा। रेलवे पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक सामान्य बोगी का टिकट लेकर एसी कोच में अवैध रूप से यात्रा कर रहा था और अश्लील हरकतें कर रहा था. रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराध इसलिए बढ़ते हैं क्योंकि अधिकतर यात्री आवाज नहीं उठाते।
कल्याणी लिहार ने न केवल अपने साहस और विवेक से महिला यात्रियों की सुरक्षा की, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि अन्याय के खिलाफ निर्भय होकर खड़ा होना ही सच साहस है। छात्र सैनिक कल्याणी के इस निडर आचरण की पूरे जिले में सराहना की जा रही है. इस उल्लेखनीय बहादुरी के लिए 11 नवंबर को एनसीसी कैप्टन मोहन गुजरकर ने रेंजर लीडर कल्याणी लिहार का विशेष सम्मान किया।
