wardha वर्धा, 30 अक्टूबर
महाराष्ट्र की ऐतिहासिक परंपराओं को संजोने की दिशा में वार्धा शहर की बैंक कर्मी सौ. प्रीति ऋषभ जाजू ने अनोखी पहल करते हुए अपने बेद ले-आउट, वीआईपी रोड स्थित निवास प्रांगण में ऐतिहासिक धरोहरों की याद दिलाने वाला सुंदर किला निर्मित किया है।
यह किला मराठी संस्कृति और छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास की प्रेरणा से तैयार किया गया है, जो स्थानीय नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
सौ. जाजू ने न केवल इस किले का निर्माण किया, बल्कि परिसर के छोटे बच्चों को भी शिवाजी महाराज के अद्वितीय जीवन और पराक्रम से परिचित कराया। उन्होंने बालकों में शिवसंस्कृति और देशभक्ति का भाव विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया। इस प्रयत्न में उनकी नन्ही बेटी अंतरा जाजू के साथ परिसर के दीप लढ्ढा, कृष्णा शर्मा, पार्थ शर्मा और ईस्पिता शर्मा ने भी सक्रिय सहयोग किया।
त्योहारी सजावट के साथ साकार हुआ यह ऐतिहासिक किला स्थानीय समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है। नागरिकों ने इस प्रयास को सराहा है और इसे सांस्कृतिक चेतना से जोड़ने वाली प्रेरक पहल बताया है।
