पोले का प्लान फेल कर दिया पुलिस ने

  • यवतमाल से लेकर आ रहे थे शराब4
  • 16 लाख का माल जब्त किया पुलिस ने

Wardha वर्धा, 9 अगस्त

बेल पोला को ध्यान में रख कर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए स्थानीय अपराध शाखा ने विशेष अभियान चलाया और बड़ी सफलता प्राप्त की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक वाहन से 66 पेटियां देशी शराब की बरामद की, जिसकी बाजार कीमत करीब 16 लाख 60 हजार रुपये है।

समतानगर, सावंगी (मेघे) निवासी योगेश उर्फ सोनू विश्वकर्मा अपने साथियों के साथ चंद्रपुर जिले से अवैध देशी शराब लाकर सावंगी में बिक्री करने की योजना बना रहा था। यवतमाल से शराब लाने के लिए उसने
कार क्रमांक एमएच-40 केएम-2154 का उपयोग किया ।

सूचना मिलने पर पुलिस ने रणनीति बनाकर जाल बिछाया। संदिग्ध वाहन की तलाशी में उसमें 66 पेटियां देशी शराब की मिलीं। हालांकि, पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस मामले में शहर पुलिस थाने में महाराष्ट्र दारूबंदी कानून की धारा 65(अ), 65(ई) और 83(अ) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन और अपर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत वाघमारे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी लालपालवाले, अमलदार हनीफ शेख, अमर लाखे, चंद्रकांत बुरगे, भुषण निघोट, धर्मेंद्र अकाली, गजानन दरणे, अमोल नगराले और मंगेश चावरे की टीम ने अंजाम दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!