मुंबई से वर्धा आकर बेचती थीं ड्रग्स

  • दो महिलाएं सहित 5 पकड़े गए
    पिस्टल सहित 17 लाख का माल जब्त

Wardha वर्धा, 7 अगस्त
सेंधमारी की छोटी-छोटी घटनाओं की जांच इतने बड़े रैकेट का पर्दाफाश करेगी, इसका अनुमान खुद पुलिस को भी नहीं था। लेकिन पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन की चतुराई और सूझबूझ से इस पूरे रैकेट को सलाखों के पीछे भेजा गया है। इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एमडी ड्रग्स, पिस्टल सहित कुल 17 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जैन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जून महीने में हुई 13 सेंधमारी की जांच स्थानीय अपराध शाखा की टीम कर रही थी। इस जांच में दो बालिग और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में यह बात सामने आई कि तीनों आरोपियों को ड्रग्स की लत है और इसी लत के चलते वे चोरियां कर रहे थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे चोरी का सारा माल आनंद नगर निवासी मुन्ना थूल को देते थे। इस कारण पुलिस ने मुन्ना थूल को भी सह-आरोपी बनाया।

चोरी के साथ-साथ एमडी ड्रग्स की लत इस मामले को एक अलग दिशा में ले जा रही थी। इसलिए पुलिस अधीक्षक जैन ने क्राइम ब्रांच को थूल और उसके घर पर नजर रखने के निर्देश दिए।

इसी दौरान 6 अगस्त 2025 को सूचना मिली कि मुन्ना थूल के आनंद नगर स्थित घर में मुंबई से दो महिलाएं – आफरीन सलीम शेख और हुमैरा रमजान शेख – आई हुई हैं।

पुलिस ने तुरंत छापा मारा। छापेमारी के दौरान विशाल थूल के घर में उसकी पत्नी आरती थूल के साथ आफरीन और हुमैरा भी मौजूद थीं। पुलिस ने इनके पास से 300 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक वजन काटा और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। आरती थूल ने आफरीन को एमडी खरीदने के लिए ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर किए थे, यह बात भी सामने आई।

विशाल थूल ने एमडी और एक पिस्टल नागसेन नगर निवासी अपने नौकर प्रदीप मिसाल के पास छिपा कर रखी थी। वहां छापा मारकर पुलिस ने 100 ग्राम एमडी और एक पिस्टल सहित कुल 4 लाख रुपये का माल जब्त किया।

पुलिस अधीक्षक जैन के अनुसार पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन में कुल 17 लाख 11 हजार रुपये का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक उमाकांत राठौड़, सलाम कुरैशी, राहुल इटेकार, प्रकाश लसुंते, शेखर डोंगरे, श्रीकांत खडसे, सचिन इंगोले, प्रमोद पिसे, सुमेध शेंद्रे, विकास मुंढे, अरविंद इंगोले, राहुल अधवाल, सुगम चौधरी, शुभम राऊत, नीलिमा उमक, प्रीति ढवले, तथा चालक राहुल लुटे की टीम ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!