नागपुर से ड्रग्स लेकर आ रहे थे चारों पकडे गए

  • एक आरोपी फरार
  • 7 लाख का माल जब्त
  • क्राइम ब्रांच की कारवाई

Wardha वर्धा 15 मई
शहर में मादक पदार्थ मेफेड्रोन (MD ड्रग्स) की बिक्री और तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अपराध शाखा की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 7 लाख 20 हजार 120 रुपये का माल जब्त किया है, जिसमें 3 ग्राम 780 मिलीग्राम एमडी पाउडर, मोबाइल फोन और वाहन शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, सिंदी मेघे निवासी यश पराते अपने तीन साथियों दर्पण बंडे, अंकुश तिरपुढे और विशाल बादलमवार के साथ सफेद रंग की कार (MH 32 AH 8601) में मेफेड्रोन लेने के लिए नागपुर गया था। पुलिस को 15 मई की सुबह इस गिरोह के सिंदी मेघे के मटन मार्केट चौक में आने की जानकारी मिली। योजना के तहत कार्रवाई करते हुए सभी चारों को हिरासत में लिया गया और तलाशी के दौरान प्लास्टिक के पैकेट में एमडी ड्रग्स बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ नागपुर निवासी शुभम नामक व्यक्ति से लाया गया था। फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसमें एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सागरकुमार कवड़े, और उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में किया गया। टीम में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी लालपालवाले, सलाम कुरेशी, संतोष दरगुडे, हमिद शेख, नरेंद्र पाराशर, श्रीकांत खड़से, राजेश तिवस्कर, धर्मेंद्र अकोली, महादेव सानप, पवन पन्नासे, नितीन ईटकरे, सागर भोसले, संघसेन कांलबे, मिथुन जिचकार, मुकेश ढोके और हर्षल सोनटक्के शामिल थे।

पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!