wardha वर्धा, 15 अप्रैल
क्राइम ब्रांच के दस्ते ने कत्तलखाने ले जाए जा रहे भैंस के बछड़ाें को छुड़ाया है। यह कार्रवाई 14 अप्रैल की रात में की गई। पुलिस ने 40,62,650 हजार रुपए का माल जब्त किया है। 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई हिंगणघाट शहर के कलोडे चाैक पर की गई। Buffalo taken to the slaughterhouse
14 अप्रैल के दिन क्राईम ब्रांच की टीम पेट्रोलिंग पर थी। तब उन्हें सूचना मिली कि कंटेनर क्रमांक । HR-73/B-0056 में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस कर ले जाया जा रहा है।
पुलिस टीम ने मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर कलोडे चाैक पर कंटेनर को रुकाकर पूछताछ की। तब वाहन में भैंसों के 52 बछड़ों को क्रूरतापूर्वक कम जगह में ठूंसकर ले जाया जा रहा था, जिससे उन बछडों की जान भी जा सकती थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से भैंस के 52 बछड़ों, उनकी कीमत 10,40,000 रुपए, एक मादा बछड़ी, कीमत 20 हजार रुपए, रस्सी के छोटे छोटे टूकड़े, एक कंटनेर कीमत 30 लाख सहित 40,62,650 रुपए का मुद्देमाल जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में
1) नासिर जुबेर खान, (23) निवासी घासेडा जि। नुह, हरियाणा,
2) जिलफान जुबेर खान, (20) निवासी घासेडा जि। नुह, हरियाणा,
3) रजि जोसफ रजि, वय (53), निवासी पिची, जि। त्रिशुल, केरल
4) रिहान साफिक अली, (28) निवासी बागपथ, उत्तर प्रदेश,
5) सादान साफिक अली, (20) बागपथ उत्तर प्रदेश
इन उपरोक्त आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस स्टेशन में आरोपियों पर महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम, 1976″ (Maharashtra Animal Preservation Act, 1976) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। जब्त मवेशियों को श्री गौरक्षण संस्था संत कबीर वार्ड हिंगणघाट में सुपुर्द किया है।
यह कार्रवाई एसपी अनुराग जैन के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश लसुंते, मनोज धात्रक, शेखर डोंगरे, अरविंद येनुरकर, विनोद कापसे, सुगम चौधरी, शुभम राउत ने की है।
