पिता के साथ पुत्र और मां के साथ बेटी को…

  • पुलिस कर्मचारी प्रशांत वैद्य की हादसे में मौत
  • वडनेर में बीट जमादार के तौर पर थे कार्यरत
  • दुर्घटना में पत्नी और दो मासूम भी काल का शिकार
  • वर्धा के मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार

Wardha वर्धा, 8 अप्रैल:
सड़क हादसे में मृत वडनेर के बीट जमादार प्रशांत वैद्य, उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री को नम आंखों से आज वर्धा के मोक्षधाम पर अंतिम विदाई दी गई।
प्रशांत वैद्य की इच्छा थी कि मरणोपरांत उनके शव को एक बार पैतृक गांव मांडगांव ले जाया जाए। प्रशांत की इच्छा के अनुसार उनका शव मांडगांव में अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया। दोपहर 3:30 बजे के दौरान प्रशांत और उसके परिवार का शव प्रताप नगर में बड़े भाई भूषण वैद्य के घर लाया गया। कुछ ही देर में चारों पार्थिव शरीर वर्धा के मोक्षधाम पर प्रशांत वैद्य, पत्नी प्रियंका वैद्य, बेटा प्रियांश और बेटी माही के शव मोक्षधाम लाए गए। प्रशांत के साथ पुत्र प्रियांश एवं मां प्रियंका के साथ बेटी माही को अंतिम विदाई दी गई। प्रशांत वैद्य के बड़े भाई भूषण वैद्य ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार से पूर्व पुलिस दल की ओर से प्रशांत वैद्य को सलामी दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत अपने परिवार के साथ मांडगांव में श्रीराम नवमी के प्रसाद के लिए गए थे। वे सोमवार रात 12 बजे के करीब कार (क्रमांक एम.एच. 40 के.आर. 3603) से वर्धा लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार के सामने जंगली सुअर आ गया, जिससे कार असंतुलित होकर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई।

हुई दुर्घटना में प्रशांत की पत्नी प्रियंका (37) और बेटे प्रियांश वैद्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रशांत वैद्य और बेटी माही वैद्य (3) को तुरंत सेवाग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान माही ने दम तोड़ दिया। प्रशांत को नागपुर अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान प्रशांत ने भी दम तोड़ दिया।

मांडगांव में प्रशांत का पुश्तैनी खेत और घर है। प्रशांत के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, अब उनके परिवार में एक विवाहित बहन और भाई हैं।

टैंकर से टकराई कार
प्रशांत वैद्य की कार के सामने जंगली सुअर आ जाने से उनका कार से नियंत्रण छूट गया, जिससे प्रशांत की कार सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मांडगांव और वर्धा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

बालिका पर पड़ी काल की नजर https://vidarbhaupdate.com/?p=3142

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!