- आयुष के लिए 10.50 करोड़
- पालक मंत्री भोयर के प्रयास
- महसाला ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्य शीघ्र
Wardha वर्धा, 15 फरवरी
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम के तहत वर्धा में 30 बिस्तरों वाले आयुष अस्पताल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस अस्पताल के लिए 10.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जो कि वर्धा जिले के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात है।
पालकमंत्री भोयर के प्रयास सफल
पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव को ज्ञापन सौंपकर 13.78 करोड़ रुपये की मांग की थी। लगातार प्रयासों के बाद, राष्ट्रीय आयुष मिशन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश भागवत ने इस परियोजना के लिए 10.50 करोड़ रुपये की निधि मंजूर करने का पत्र जारी किया है।
म्हसाड़ा में बनेगा आयुष अस्पताल
आयुष मंत्रालय ने प्रत्येक जिले में आयुष अस्पताल खोलने का निर्णय लिया है। वर्धा जिले के म्हसाड़ा गांव में सर्वे क्रमांक 29 में इस अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है। वर्धा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पूरी योजना के साथ प्रस्ताव स्वास्थ्य सेवा आयुक्त एवं मिशन निदेशक को प्रस्तुत किया था।
आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाएं होंगी उपलब्ध
आयुर्वेदिक उपचार पद्धति प्राचीन काल से प्रभावी रही है और वर्तमान में लोगों का झुकाव आयुर्वेदिक उपचार की ओर बढ़ रहा है। आयुष अस्पताल के माध्यम से नागरिकों को आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
पहले धन की कमी के कारण अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था, लेकिन अब 10.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति के बाद, अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
वर्धा जिले के नागरिकों को आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ मिलेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा।