विशेषज्ञों के हाथों में नवजात रोते ही ….

  • जन्म लेने के बाद नहीं रोया था बच्चा
  • बच्चे को थी अधिक उपचार की आवश्यकता
  • अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने बचाई जान
  • हाइपोथर्मिया प्रणाली से मिलाजीवन दान

wardha वर्धा 12 जनवरी , नवजात शिशु की जान बचाने में डॉक्टरों ने दिखाई तेज़ी, हाइपोथर्मिया प्रणाली से हुआ इलाज वर्धा: जन्म के बाद नवजात शिशु का रोना मां और परिवार के लिए खुशी का पल होता है, लेकिन जब नवजात नहीं रोता, तो हर किसी का दिल घबराहट से भर जाता है।

ऐसा ही कुछ वर्धा के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में हुआ, जहां नव प्रसूता पायल कांबले के नवजात शिशु ने जन्म के बाद नहीं रोने पर डॉक्टरों ने तुरंत कदम उठाया। पायल के बच्चे की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक हाइपोथर्मिया प्रणाली का इस्तेमाल किया, जिससे बच्चे की हालत स्थिर हो गई और कुछ ही देर में बच्चे के रोने की आवाज से परिवार को राहत मिली।

कोल्हापुर जिले के शिरोड़ की पायल कांबले प्रसूति के लिए पुलगांव आई थीं, जहां उन्हें वर्धा के निजी अस्पताल में इलाज मिल रहा था। प्रसव की अनुमानित तारीख से 15 दिन पहले पायल के पेट में दर्द हुआ और उन्हें रात 2 बजे एवीबीआरएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिजेरियन के जरिए पायल ने एक सुंदर बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे का रोना न सुनकर चिकित्सक और परिवार दोनों घबराए।चिकित्सकों ने तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ को बुलाया और पाया कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

नवजात का न रोना जीवन के लिए खतरे का संकेत था, क्योंकि इससे मस्तिष्क पर घातक असर हो सकता था। ऐसे में विशेषज्ञों ने हाइपोथर्मिया प्रणाली को अपनाने का निर्णय लिया। इस प्रणाली के तहत बच्चे के शरीर का तापमान नियंत्रित करने के लिए उसे कूलिंग पैड पर रखा गया और कृत्रिम श्वसन शुरू किया गया। इसके साथ ही दवाइयां भी दी गईं।विशेषज्ञों की टीम, जिसमें डॉ. सागर करोटकर, डॉ. रेवत मेश्राम, डॉ. महावीर लाका, डॉ. राशि गुप्ता और डॉ. अदिति रावत शामिल थे, की तत्परता और मेहनत के बाद कुछ ही देर में नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

पायल को प्रसव के लिए सुमन कार्ड योजना के तहत सावंगी अस्पताल से मुफ्त इलाज मिला, जबकि बच्चे का उपचार महात्मा ज्योतिबा फुले जीवनदायी योजना के तहत किया गया। डॉ. सागर करोटकर ने बताया कि हाइपोथर्मिया प्रणाली का उपयोग अत्यधिक दुर्लभ और विशेष मामलों में किया जाता है, और यह इलाज बहुत कम अवसरों पर किया जाता है।#Vardha #HypothermiaTreatment #NewbornCare #MedicalMiracle #VardhaDoctors #MahatmaJyotibaPhuleYojana #SumanCardYojana #ChildbirthCare #MedicalInnovation #SavingLives

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!