- बसपा जिलाध्यक्ष को उम्मीद
- उम्मीदवारों के साथ पत्रकार परिषद
- 4 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार मैदान में
Wardha वर्धा 3 नवंबर :
वर्धा जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में हमने युवा और मजबूत उम्मीदवार खड़े किए हैं. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपना खाता खोलेंगे. यह विश्वास बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अनोमदर्शी भैसारे ने जताया. वे नालवाड़ी परिसर में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे. भैसार ने कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्र में हमने आंदोलनकारी छवि वाले उम्मीदवार दिए हैं.
बसपा के देवली विधानसभा के उम्मीदवार उमेश म्हैसकर ने देवली में 25 हजार वोट लिए थे. उनकी साफ सुथरी छवि के कारण पार्टी ने उन्हें दाेबारा माैका दिया है. वर्धा विधानसभा क्षेत्र में विशाल रामटेके सबसे युवा चैहरा हैं, अनेक आंदोलनों के माध्यम से विशाल रामटेके ने जनता को न्याय दिलाया है. हिंगणघाट विधानभा में बसपा के उम्मीदवार प्रलय तेलंग है. हिंगणघाट में उन्होंने इससे पहले भी चुनाव में कड़ा मुकाबला किया था. आर्वी में इंजीनियर दादाराव उइके बसपा के उम्मीदवार है.
बसपा के कारण चुनाव के मैदान में चारों विधानसभा में बहुरंगी मुकाबले का समीकरण बना हुआ है. राजनीतिक दलों ने पहले से ही आर्थिक रूप से संपन्न और सदन लोगों को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन बसपा ने सामान्य परिवार के युवाओं को माैका दिया है. वर्धा जिले की चारों विधानसभाओं में बेरोजगारी, किसानों की समस्या, गांव में बिजली, पानी की समस्या कायम है. दो-तीन बार से एक ही उम्मीदवार मैदान में उतारे जा रहे हैं, लेकिन समस्याएं कायम है.
देवली के उम्मीदवार म्हैसकर ने कहा कि वे लगातार देवली में जनता के संपर्क में थे. उन्होंने हर समय जनता की मदद के लिए हाथ बढाया है. अब जनता उनकी मदद जरूर करेगी. यह उम्मीद जताई. राजनीतिक समीकरण में सभी पार्टियों में बगावत के सूर नजर आ रहे हैं. जनता के हित के लिए और संविधान की रक्षा के लिए बसपा के उम्मीदवार हमेशा तैयार रहेंगे.
पत्रकार परिषद में बसपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.