61 लाख की सोने की तस्करी पकड़ी

Wardha वर्धा 25 अक्टूबर :
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) नागपुर, केंद्रीय गुप्तचर विभाग (CIB) नागपुर, और राजस्व गुप्तचर निदेशालय (DRI) ने सोने की तस्करी के खिलाफ एक सफल अभियान में एक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह तस्करी संघमित्रा एक्सप्रेस में हो रही थी, जिसमें एक यात्री के पास से 787.86 ग्राम सोने की बिस्किटें बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत 61,45,308 रुपये आंकी गई है।

सोने की तस्करी पर ‘ऑपरेशन सतर्क’ में सफलता

DRI नागपुर के वरिष्ठ गुप्तचर अधिकारी नरसिम्हा को ट्रेन नंबर 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस में सोने की तस्करी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही CIB नागपुर के निरीक्षक ने सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार भारती के साथ मुकेश राठौर, अजय सिंह, जसवीर सिंह, हरविंदर सिंह, और श्याम झाडौकर की एक टीम का गठन किया। इसके बाद DRI के उप निदेशक गौरव मेश्राम और वरिष्ठ अधिकारी वी.एल. नरसिम्हा के नेतृत्व में तीन संयुक्त दल तैयार किए गए।

ट्रेन में तस्करी की कोशिश को कैसे रोका

जब संघमित्रा एक्सप्रेस नागपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची, तो टीम ने तलाशी अभियान चलाया। कोच नंबर A-1 की सीट नंबर 35 पर बैठे यात्री की पहचान की गई, जो चित्तूर, आंध्र प्रदेश का निवासी था। उसकी तलाशी के दौरान उसके बैग से 787.86 ग्राम सोने की बिस्किटें बरामद हुईं।

राष्ट्रीय सुरक्षा में सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी
इस अभियान ने न केवल सोने की तस्करी को रोकने में सफलता हासिल की है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी सुरक्षित रखने की दिशा में अहम कदम उठाया है। रेलवे सुरक्षा बल, केंद्रीय गुप्तचर विभाग, और राजस्व गुप्तचर निदेशालय की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से ‘ऑपरेशन सतर्क’ की अहमियत और इसकी सफलता को मजबूती मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!