- आर्वी तहसील से चोरी किया था माल
- माैजा चोरअंबा परिसर में चोरी
- पुलगांव के तीन आरोपी
- अमरावती जिले के भी आरोपी
Wardha वर्धा 13 अक्टूबर :
निर्माणकार्य के लिए प्रयुक्त होने वाली लोहे की प्लेट चोरी के मामले में आर्वी की पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई 34 लोहे की प्लेटें और एक मालवाहक वाहन जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 8,76,000 रुपए है।
शिकायत की पृष्ठभूमि
सचिन डुकरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने 12 अक्तूबर की रात को माैजा चोरांबा के जिला परिषद स्कूल के सामने एक पेड़ के पास निर्माणकार्य की सामग्री रखी थी। इसमें छत डालने के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की प्लेटें भी शामिल थीं, जिन्हें किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया।
गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि चोरी की गई प्लेटें पुलगांव बायपास रोड पर नवाज ट्रेडर्स की बंकर्स दुकान पर रखी गई हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय झेले, कुणाल देवगड़े, पुलगांव निवासी सोहेल शफी खान, इरफान शेख सलीम शेख, आकाश गेडाम और शुभम फुगे को गिरफ्तार किया। इन सभी का संबंध अमरावती जिले के धामनगांव तहसील से है।
जब्त की गई संपत्ति
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 34 लोहे की प्लेटें (कीमत 2,76,000 रुपए) और मालवाहक वाहन (क्रमांक एमएच-32 एजे-3896) जब्त किया है।
पुलिस टीम की मेहनत
यह कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक उमाकांत राठोड़ और उनकी टीम मनोज धात्रक, अरविंद येनुरकर, विनोद कापसे, अभिषेक नाईक, गोविंद मुंडे द्वारा की गई।
इस घटना ने साबित कर दिया है कि पुलिस द्वारा की जा रही सतर्कता और मेहनत अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।