फरार आरोपी महेश ठाकुर पुलिस के कब्जे में

Wardha वर्धा 8 अक्टूबर : पुलिस ने 27 लाख रुपये का कर्ज देकर 80 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में फरार आरोपी महेश ठाकुर को नागपुर में गिरफ्तार किया है।

मामला:

23 सितंबर को फरियादी निलेश मांडवीया ने रामनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते उन्होंने अनमोल बेद के माध्यम से महेश ठाकुर से 27 लाख रुपये लिए थे। निलेश 8 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटा रहे थे, लेकिन महेश ठाकुर ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि मूल राशि सहित उधारी की राशि 80 लाख रुपये हो गई है।

फरियादी के पास पैसे न होने के कारण ठाकुर ने उन्हें बार-बार गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। इसी आधार पर पुलिस ने महेश ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

गिरफ्तारी:

जैसे ही मामला दर्ज हुआ, महेश ठाकुर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन के लिए छिंदवाड़ा, जबलपुर, सतना, मध्य प्रदेश में अलग-अलग टीमों को भेजा। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली से ट्रेन के जरिए नागपुर आ रहा है।

इसके बाद, अपराध शाखा ने नागपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में विभिन्न टीमों को तैनात किया। जैसे ही पुलिस ने महेश ठाकुर को देखा, उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई:

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन और अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में की गई। अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी के निर्देश पर पुलिस उप निरीक्षक अमोल लगड, संतोष दरगुडे, मनोज धात्रक, पुलिस हवलदार गजानन लामसे, अरविंद येनुरकर, रितेश शर्मा, राजेश तिवस्कर, श्रीकांत खडसे, भूषण निघोट, पुलिस गोपाल बावनकर और मंगेश आदे ने सफलतापूर्वक की।

इस घटना ने साबित कर दिया है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!