- वर्धा कांग्रेस और उसके सहयोग दलों पर कटाक्ष
- दिव्य भव्य रही मोदी की सभा
Wardha वर्धा 20 सितम्बर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्धा में आयोजित एक आमसभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, बल्कि इसे “टुकड़े-टुकड़े गैंग” और “अर्बन नक्सली” चला रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर देश-विरोधी एजेंडा चलाने, समाज को तोड़ने की भाषा बोलने और संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भ्रष्टाचार और धोखेबाजी की प्रतीक बन चुकी है।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की पहली वर्षगांठ पर किया गया था, जहां उन्होंने लाभार्थियों को किट वितरित की और कई योजनाओं का ऑनलाइन शुभारंभ भी किया। मोदी ने कांग्रेस को एससी, एसटी, और ओबीसी विरोधी बताया और कहा कि इस पार्टी ने इन वर्गों को समृद्ध होने नहीं दिया।
किसानों के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए मोदी ने बताया कि सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन और पाम ऑइल पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर किसानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कांग्रेस पर किसानों को धोखा देने का भी आरोप लगाया, विशेष रूप से तेलंगाना में कर्ज माफी के वादों पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्र योजना, पीएम मित्र पार्क, विश्वकर्मा योजना पर आधारित डाक टिकट और ई-पहचान पत्र जैसी योजनाओं का भी शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गणेशजी को सलाखों के पीछे डालने का कर्नाटक सरकार का कदम तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा है, जिससे पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने विश्वकर्मा योजना के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि इस योजना के तहत एक साल में 20 लाख से अधिक लोगों को जोड़ा गया है।