वर्धा में कौन मांग रहा नया फ्लाईओवर

  • वीर अशोक सम्राट संगठन ने उठाई फिर आवाज
  • गुरु द्रोणाचार्यव्यायाम शाला ने भी दिया समर्थन
  • बजाज चौक उड़ान पुल का काम प्रलंबित
  • जनता कई सालों से परेशान

Wardha वर्धा 5 अगस्त
वर्धा शहर के मुख्य चौराहा बजाज चौक पर नए फ्लावर की मांग वीर अशोक सम्राट संगठन की ओर से की गई है संगठन ने ज्ञापन में कहां है कि शहर की बढ़ती हुई यातायात समस्या को देखती हुए फ्लावर के विस्तारीकरण की बजाय नया फ्लावर बनाया जाना चाहिए ताकि यातायात की समस्या हल हो सके।
विर अशोक सम्राट संघटना ने जिलाधिकारी वर्धा के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपना ज्ञापन भेजा है । इस अवसर पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष विक्की एम. सवाई, शहर अध्यक्ष कोमल झोमरे, किशोर सोनी, तुषार देवढे, स्वपनील चंदनखेडे, साहिल परीयाल, रोशन एम. पटेल समेत सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शॉपिंग विज्ञापन में कहा गया है कि
वर्धा शहर में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पार्किंग और यातायात की समस्याएं गंभीर हो चुकी हैं। खरीदारी के लिए आने वाले नागरिकों को जगह-जगह पार्किंग की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, बड़े वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटनाओं की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

इन समस्याओं के समाधान और वर्धा शहर के समग्र विकास के लिए जमनालाल बजाज चौक से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, कारला चौक और नागपुर रोड नालवाडी तक, और जमनालाल बजाज चौक से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक होते हुए महिला आश्रम तक तथा जमनालाल बजाज चौक से इंजापुर तक एक नया फ्लाईओवर निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर, आवश्यक निधि उपलब्ध कराई जाए और फ्लाईओवर निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए।

previous update छोटे से गांव में किसे पहुंच रहे थे शराब https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!