- क्राइम ब्रांच की कारवाई
- खरंगना थाना क्षेत्र में पकड़ा गया
- कार सहित 11 लाख 48 हजार का माल
Wardha वर्धा 5 अगस्त: स्थानीय अपराध शाखा, वर्धा द्वारा खरांगणा थाने की सीमा में नाकाबंदी कर Creta चार पहिया वाहन के साथ देशी-विदेशी शराब की कुल 11,48,000/- रुपये की सामग्री जब्त की गई। छोटे से गांव में शराब की बड़ी खेप पहुचाएं जाने का यह पहला मामला हैं।
दिनांक 04/09/2024 को, वर्धा की स्थानीय अपराध शाखा की दो टीमों ने खरांगणा थाना क्षेत्र में अवैध धंधों पर कार्रवाई के लिए पेट्रोलिंग करते समय गुप्त सूचना प्राप्त की। सूचना के अनुसार, सफेद रंग की हुंडई क्रेटा गाड़ी क्रमांक MH 12 MW 6068, मांडवा के रास्ते आंजी (मोठी) जा रही थी, जिसमें विदेशी शराब का माल था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की गई। जब वाहन दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोका। वाहन चालक चेतन गंगाधर कठाणे (28 वर्ष) और उसका साथी योगेश साहेबराव येळने (29 वर्ष) पकड़े गए।
इनसे 1) रॉयल स्टैग ब्रांड की 180 ml की 144 बोतलें (कीमत 50,400/- रुपये), 2) ऑफिसर चॉइस ब्ल्यू की 180 ml की 276 बोतलें (कीमत 96,600/- रुपये), 3) सफेद रंग की हुंडई क्रेटा गाड़ी (कीमत 10,00,000/- रुपये), और 4) जियो कंपनी का एक कीपैड मोबाइल (कीमत 1,000/- रुपये) बरामद किया गया। कुल 11,48,000/- रुपये की सामग्री जब्त की गई।
पूछताछ में आरोपीयों ने बताया कि उन्होंने यह शराब राजू भांडारकर, निवासी विरुळ (बघाजी), जिला अमरावती से खरीदी थी। तीनों के खिलाफ खरांगणा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवड़े, पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने किया।
previous update ड्रग के साथ पकड़े गए https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2730