आधी टिकट के लिए रोकी बस

  • तृतीय पंथियों का हंगामा:
  • कंडक्टर से कहा आधी टिकट दो
  • कंडक्टर बोला नियम आप पर लागू नही
  • फिर क्या रोक दी बस
  • डिपो मैनेजर ने मामला सुलझाया

Wardha वर्धा, 12 जुलाई: विदर्भ के वर्धा जिले में हिंगणघाट के कलोडे चौराहे पर तृतीय पंथियों ने रापनि की बस को आधी टिकट के मुद्दे को लेकर एक घंटे तक रोक दिया। हिंगणघाट-चंद्रपुर-अमरावती बस में सवार तृतीय पंथियों ने बस के कंडक्टर से आधी टिकट की मांग की, लेकिन कंडक्टर ने पूरा टिकट मांगा। इस विवाद के चलते तृतीय पंथियों ने बस से उतरकर महामार्ग पर हंगामा किया।

तृतीय पंथियों का तर्क था कि उनका जीवन महिलाओं के समान है और इसलिए उन्हें भी महिलाओं को मिलने वाली 50 फीसदी छूट मिलनी चाहिए। विवाद के बढ़ते स्तर को देखते हुए डीपो मैनेजर ने हस्तक्षेप किया और बस को एक घंटे बाद आगे रवाना किया। इस विवाद को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। तृतीय पंथियों की मांग पर विचार करते हुए, उनका तर्क भी सही माना जा रहा है कि महिलाओं के लिए लागू नियम उन्हें भी लागू होने चाहिए, क्योंकि वे भी एक महिला के समान हैं।

Previous update नागपुर -मुंबई -पुणे स्पेशल https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2658

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!