- पुणे से लोटरते समय होंगे स्टॉप
- वर्धा, धामगांव, बडनेरा, अकोला
Nagpur नागपुर 12 अगस्त :
मध्य रेलवे विभाग 6 विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है. ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके. इनमें
1)नागपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-नागपुर स्पेशल (2 ट्रिप)
02139 विशेष ट्रेन दिनांक 15.08.2024 को गुरुवार को 00.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
02140 विशेष ट्रेन दिनांक 16.08.2024 को शुक्रवार को 13.30 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 04.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।
ठहराव: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा
संरचना: एक प्रथम श्रेणी एसी, तीन एसी 2 टियर, 15 एसी 3 टियर, 2 जेनरेटर वैन
2) नागपुर – पुणे – नागपुर स्पेशल (4 ट्रिप)
02144 स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.08.2024 (बुधवार) और 16.08.2024 (शुक्रवार) को 19.40 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
02143 स्पेशल दिनांक 15.08.2024 (गुरुवार) और 17.08.2024 (शनिवार) को 16.10 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ठहराव: वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगाँव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरली।
संरचना: 14 एसी 3 टियर, 2 ब्रेक वैन
आरक्षण उपर्युक्त विशेष ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग पहले से ही कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू है।हाल्ट के समय के विवरण के लिए, कृपया enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएँ।