उन्होंने माना थानेदार का आभार

  • लोगों को बचाने की घटना
  • बाढ़ में कूदे थे थानेदार
  • थानेदार का माना आभार
  • पुलिस पाटिल संघ ने किया सत्कार

हिंगणघाट (वर्धा), 11 अगस्त
समुद्रपूर के थाना अधिकारी संतोष शेगावकर ने हाल ही में अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गांव के युवाओं की मदद से बाढ़ में फंसे तीन लोगों की जान बचाई। उनकी इस बहादुरी की सराहना करते हुए तहसील पुलिस पाटिल संघ ने समुद्रपूर पुलिस स्टेशन में जाकर थानेदार संतोष शेगावकर का सम्मान किया।

भारी बारिश के कारण वाघाडी नदी उफान पर थी और लाहोरी से समुद्रपूर की ओर आ रहा एक वाहन पुल पर पानी के भारी बहाव के कारण नदी में गिर गया। इस वाहन में ज्वलनशील पदार्थ भी था। वाहन में सवार विलास शहाणे (जाम), हिरालाल बारेड (राजस्थान) और रामकीसन गौतम (मध्यप्रदेश) ने किसी तरह वाहन से बाहर निकलकर नदी में बहते हुए झाड़ियों का सहारा लिया।

घटना की सूचना मिलने पर थाना अधिकारी शेगावकर घटनास्थल पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, लेकिन पानी की बढ़ती ऊंचाई को देखते हुए बचाव दल का पहुंचना संभव नहीं था। ऐसे में शेगावकर ने खुद बाढ़ में कूदकर, नितिन बावणे, निलेश नागपूरे, सागर और अन्य सहयोगियों की मदद से फंसे हुए तीन लोगों की जान बचाई।

उनकी इस साहसिकता की इलाके में प्रशंसा हो रही है, और पुलिस पाटिल संघ की ओर से उनका सम्मान किया गया। समुद्रपूर तालुका के वरिष्ठ पुलिस पाटिल कवडूजी सोमलकर के हाथों से यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर पुलिस पाटिल संघ के अध्यक्ष समीर धोटे, सचिव आशिष पाटील, प्रमुख सदस्य अविनाश घोरपडे, महिला शाखा प्रमुख वंदना धोटे, सीमा पिसे, संगीता वाकुडकर, सुवर्णा मडावी, प्रगती मंगरूलकर, राहुल तुलणकर और अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous update @ मेडिकल कॉलेज हिंगणघाट में कब बनेगा https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2646

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!