जीत के कौनसे सूत्र बताए बावनकुले ने

  • संपर्क, संवाद, समर्पण और मेहनत ये हैं सूत्र
  • वर्धा में भाजपा का जिला अधिवेशन
  • विपक्ष की झूठी बातों का पर्दाफाश करें
  • बावनकुले ने जिला अधिवेशन में की अपील
  • वर्षों बाद पहली बार आयोजन

Wardha वर्धा , 3 अगस्त

भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव में जीतता है या सीखता है, पराजित नहीं होता। भाजपा कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए संपर्क, संवाद, समर्पण और मेहनत करनी होगी, ऐसा आह्वान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विधायक श्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता में जागरूकता उत्पन्न करने का आह्वान किया।

भाजपा वर्धा जिला अधिवेशन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर भाजपा के विभागीय संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर, जिला अध्यक्ष सुनील गफाट, विधायक मदन येरावार, विधायक दादाराव केचे, विधायक समीर कुणावार, विधायक पंकज भोयर, पूर्व सांसद रामदास तडस, पूर्व विधायक रामदास आंबटकर, सुमीत वानखेडे, सुधीर दिवे सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री बावनकुले ने कहा कि संगठन सत्ता से बड़ा होता है, इसी भावना से काम शुरू करना चाहिए। पार्टी की नीतियों को एक व्यक्ति या जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि संगठन तय करता है। कार्यकर्ताओं को ‘मैं’ का भाव छोड़कर काम करना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण की योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को देनी चाहिए। मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम चल रहा है और प्रत्येक बूथ पर कम से कम बीस वोट बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, ऐसा आह्वान उन्होंने किया।

• मविआ ने मतदाताओं को गुमराह किया
महाराष्ट्र में भाजपा महाविकास आघाड़ी के तीन दलों के साथ झूठी दावों का सामना कर रही थी। विपक्ष ने संविधान बदलने, तुरंत पैसा देने जैसी झूठी आश्वासनों के माध्यम से मतदाताओं को गुमराह किया। राहुल गांधी और महाविकास आघाड़ी के सभी नेता झूठ बोल रहे हैं। विपक्ष की झूठी बातें उजागर करने के लिए मतदाताओं के साथ सीधा संपर्क और सोशल मीडिया का उपयोग करें।

• वर्धा जिले की योजनाएं बंद की गईं
उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद बेईमानी की और मोदी सरकार की योजनाओं को रोक दिया। इससे वर्धा जिले की जनता की 15 योजनाएं बंद हो गईं। अब कांग्रेस का सांसद भी मोदी सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम करेगा। विकास के मुद्दे संसद में नहीं उठाए जाएंगे, बल्कि मोदी सरकार और महायुती सरकार का विरोध संसद और संसद के बाहर किया जाएगा। महायुती के विधायक चुने गए तो मोदी सरकार और महायुती सरकार की सभी योजनाएं पांच साल के लिए लागू होंगी।

previous upadate और वो कूद की 4थी मंजिल से https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2619

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!