खुलेआम बाइक पर शराब

  • मुखबिर से मिली जानकारी
  • शहर में प्रवेश करते समय ही रोका
  • पुलिस ने सही समय पर पकड़ा
  • नाकाबंदी में हाथ लगे आरोपी

Aarvi आर्वी, 31 जुलाई :
शराब बंदी जिले में खुलेआम बाइक पर शराब लाई जा रही थी, लेकिन पुलिस ने शराब विक्रेताओ को गिरफ्तार किया है।
आर्वी पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और देसी शराब सहित कुल 1,69,300 रुपये का सामान जब्त किया है।

मौजा सावलापूर से आर्वी की ओर मोटरसाइकिल से देसी शराब की तस्करी हो रही है, इस बारे में मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर पंचवटी चौक आर्वी पर नाकाबंदी की गई।

आरोपी क्रमांक राजेश सुधाकर युवनाते (30 वर्ष, विठ्ठलवाडी) के कब्जे से 3 प्लास्टिक की पन्नियों में प्रत्येक 12 लीटर के हिसाब से कुल 36 लीटर देसी शराब, प्रति लीटर 200 रुपये की दर से 7200 रुपये की, और एक पुरानी सफेद रंग की हीरो कंपनी की डेस्टिनी मोपेड (कीमत 70,000 रुपये) जब्त की गई। कुल जब्त सामान की कीमत 77,200 रुपये है।

साथ ही, आरोपी क्रमांक अनिकेत सोहनलाल लीलारे (22 वर्ष, संजय नगर आर्वी) और आरोपी बादल ज्ञानेश्वर कोकाटे (24 वर्ष, दाऊद नगर आर्वी) के कब्जे से 9 प्लास्टिक की पन्नियों में प्रत्येक 12 लीटर के हिसाब से कुल 108 लीटर देसी शराब, प्रति लीटर 200 रुपये की दर से 21,600 रुपये की, और दो प्लास्टिक बैग (कीमत 500 रुपये), और एक पुरानी काली रंग की बजाज कंपनी की पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक MH 49 Z 0119, कीमत 70,000 रुपये) जब्त की गई। कुल जब्त सामान की कीमत 92,100 रुपये है।

यह कार्रवाई महाराष्ट्र दारूबंदी कानून के तहत की गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री नुरल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सागर कवडे के मार्गदर्शन में और उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री देवराव खंडेराव, पुलिस निरीक्षक श्री यशवंत सोलसे के निर्देशन में पुलिस उपनिरीक्षक सर्वेश बेलसरे, पोहवा अमर हजारे, पोहवा रामकिसन कासदेकर, पोहवा दिगंबर रुईकर, नापोशी प्रवीण सदावर्ते, पोशी निलेश करडे, स्वप्निल निकुरे, राहुल देशमुख आदि ने की है।

Read preivious update: जब शेर दिखा अचानक सामने https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2605

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!