लड़ाई संघ विचारों से

  • सेवाग्राम में योगेंद्र यादव ने कहा
  • संविधान विरोधी विचारों की लड़ाई
  • आगामी चुनाव में इंडी एलायंस को समर्थन :
  • भारत जोड़ो अभियान का सम्मेलन
  • राष्ट्रीय संयोजक यादव ने कहा
  • सेवाग्राम में दो दिवसीय सम्मेलन

Wardha वर्धा 9 जुलाई :-
भारत जोड़ो अभियान की लड़ाई देश विरोधी, संविधान विचारों से है, जो कि संघ परिवार का विचार है. यह विचार इस देश की बुनियाद, संस्कृति के खिलाफ है. संघ,भाजपा के खिलाफ लड़ाई तेज करने का संकल्प हमने गांधी की भूमि में लिया है. यह बात भारत जोडो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने सेवाग्राम में कही, वे पत्रपरिषद को संबोधित कर रहे थे.

इस अवसर पर भारत जोड़ो अभियान के मार्गदर्शक एवं। महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, विजय महाजन, सुश्री कविता कुरुगंटी उपस्थित थीं. योगेंद्र यादव ने भारत जोड़ो अभियान के सम्मेलन लिए प्रस्ताव के संबंध में बताया कि
दो संकल्प, प्रस्ताव इस सम्मेलन में लिए है.

पहला प्रस्ताव देश की राजीतिक स्थिति के बारे में है. भारत जोडो अभियान ने इस लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी और स्वतंत्रता आंदोलन के विरासत के विरोधियों को एक झटका दिया है. अभियान का दूसरा प्रस्ताव आगामी तीन चार महीनों में महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और काश्मीर में जहां भी चुनाव होंगे. वहां हम खुलकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को सपार्ट करेंगे.


योगेंद्र यादव ने कहा कि देश में हम संविधान समर्थक विचारधारा के लोगों को एकत्रित करके संविधान समर्थकों को तैयार करेंगे. भारत जोड़ो अभियान ने 165 लोकसभा सीटों पर हमने हस्तपेक्ष किया था. उस का मूल्यांकन भी इस सम्मेलन में किया गया है. हमें इस बात का हमें संतोष है कि इस चुनाव में जनता ने लोकतंत्र विरोधी और सांप्रदायिक शक्तियों को झटका दिया है.

हम सभी ने संकल्प लिया है कि भाजपा को जो सबक लोकसभा चुनाव में मिला है. वह सबक सिखाने का सिलसिला जारी रखा जाएगा. लेकिन इसी के साथ वैचारिक लड़ाई भी जारी रहेगी. आगामी एक साल में संविधान ओर गांधी के विचार, लोकतंत्र समर्थक विचारों के व्यक्तियों की फाैज तैयार करेंगे. क्योकि अंतत: हमारी लड़ाई किसी एक व्यक्ति, मोदी, किसी एक पार्टी से नहीं है.


यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में भारत जोडो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक के रूप मैं स्वयं और मेरे साथ विजय महाजन, सुश्री कविता कुरुगंटी और महासचिव अजीत झा, नदीम खान, आबिद शाह काे चुना गया है.

यह भी पढ़े :- पेड़ के नीचे गाड़ा था चोरी का सोना https://vidarbhaupdate.com/?p=2496

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!