CAD को सराहा

  • वर्धा यूथ फेस्ट द्वारा आयोजन
  • नो यूअर आर्मी” कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा
  • 2025 के आयोजन पर भी चर्चा
  • सीएडी के अधिकारियों का सम्मान

Wardha वर्धा 20 जून : वर्धा युवा उत्सव समिति ने भारतीय सेना के केंद्रीय गोला-बारूद संगठन (सीएडी) पुलगांव द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की है। वर्धा युवा महोत्सव 2024 के तहत “नो यूअर आर्मी” कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को विभिन्न गोला-बारूद उपकरणों की तीन दिन की प्रस्तुति दी गई, जिसके लिए सीएडी पुलगांव को विशेष सम्मान दिया गया।

वर्धा जिले में हाल ही में आयोजित युवा उत्सव में, सीएडी पुलगांव ने वर्धा के छात्रों और युवाओं को सशस्त्र उपकरणों के विभिन्न घटकों के बारे में जानकारी दी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस आयोजन के तहत समिति ने सीएडी पुलगांव के सर्वोच्च अधिकारी ब्रिगेडियर कौशलेश पंगाल को ग्रामीण विकास, पेड़-पौधों की देखभाल और जन उपयोगी गतिविधियों के लिए बधाई दी।

समिति ने आगामी वर्धा युवा महोत्सव 2025 पर भी चर्चा की, जिसमें ब्रिगेडियर पंगाल ने यह आश्वासन दिया कि भारतीय सेना की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्धा युवा महोत्सव, वर्धा के युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर वर्धा युवा महोत्सव समिति के अध्यक्ष सारंग रघाटाटे, ओम भेदुरकर, साहिल दरने, यश देशमुख, कार्तिक सरोदे, और अनिल गावंडे उपस्थित थे।

इस सम्मान से सीएडी पुलगांव के प्रयासों को मान्यता मिली है और यह वर्धा के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!