- दोपहिया वाहन पर हिंगणघाट जा रहे थे माँ और बेटा
- हिंगणघाट के वणा नदी के पुल के पास की घटना
Wardha वर्धा 15 जुन : जिले के हिंगणघाट स्थित वणा नदी के पुल के पास तेज रफ्तार ट्रैवल्स ने पीछे से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में दोपहिया वाहन पर सवार माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों के नाम आरती वाघमारे, उम्र 42 वर्ष और अक्षय वाघमारे, उम्र 24 वर्ष हैं। घटना के बाद इस मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गई थी, जिसे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर फिर से सुचारू किया।
नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 44 हिंगणघाट शहर से होकर गुजरता है। इस मार्ग पर हमेशा ही वाहनों की आवाजाही रहती है। शाम के समय हैदराबाद से नागपुर जा रही एक ट्रैवल्स ने वर्धा से हिंगणघाट जा रहे दोपहिया वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोपहिया वाहन पर सवार माँ-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों मृतक वर्धा के फुलफैल इलाके के निवासी थे। घटना के बाद इस मार्ग पर यातायात बाधित हो गई थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिंगणघाट अस्पताल भेज दिया। हिंगणघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: मर्डर मिस्ट्री https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2327