54 दिन मर्डर मिस्ट्री

  • प्रेमी के साथ मिलकर वारदात
  • पत्नी ने उकसाया था प्रेमी को
  • शराब पिलाने के बाद कीहत्या
  • नाचन गांव रोड पर गला दबाया
  • पिता की शिकायत पर हुई जांच

वर्धा, 15 जून: एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, देवली पुलिस ने 54 दिनों के बाद एक मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह मामला प्रेम संबंधों में बाधा बने पति की हत्या का है, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। मृतक की पहचान सचिन घरत के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार आरोपी सारिका घरत, सूरज करलुके और विक्की आमदरे हैं।

हत्या की पृष्ठभूमि:
18 अप्रैल को देवली थाना अंतर्गत हिवरा कावरे गांव में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस पाटिल ने इस बारे में देवली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी दौरान सारिका घरत ने पुलगांव थाने में अपने पति सचिन घरत के दस दिनों से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलगांव पुलिस की सूचना पर सारिका ने घटनास्थल पर आकर शव की पहचान की थी, लेकिन उस समय किसी ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई।

हत्या का खुलासा:
मामले की जांच में जुटे देवली थाने के एसडीपीओ राहुल चव्हाण और थानेदार सार्थक नेहते के मार्गदर्शन में प्रकाश निमजे ने जांच शुरू की। सचिन के पिता दीपक घरत की हत्या की आशंका के आधार पर पुलिस ने सारिका घरत, उसका प्रेमी सूरज करलुके और मित्र विक्की आमदरे को हिरासत में लिया। शुरुआत में आरोपियों ने टालमटोल जवाब दिए, लेकिन पुलिस की सख्ती बरतने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

हत्या की योजना:
सूरज करलुके ने बताया कि वह मालवाहक वाहन से महिला मजदूरों को लाने-ले जाने का काम करता था, इसी दौरान उसकी मुलाकात सारिका से हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए। लेकिन पति सचिन घरत इसमें बाधा बन रहा था, जिससे उनके बीच विवाद होने लगा। 16 अप्रैल को सूरज और विक्की ने सचिन को पुलगांव शहर से नदी पार ले जाकर जमकर शराब पिलाई और बाद में अज्ञात स्थल पर ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को मालवाहक वाहन से हिवरा कावरे गांव में नदी के पानी में फेंक दिया।

पुलिस की कार्रवाई:
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, एसडीपीओ राहुल चव्हाण के मार्गदर्शन में देवली के थानेदार सार्थक नेहते और प्रकाश निमजे द्वारा की गई।

इस मर्डर मिस्ट्री के खुलासे से यह साबित होता है कि प्रेम संबंधों में बाधा बने सचिन घरत की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा सुनियोजित तरीके से की गई थी। पुलिस की तत्परता और गहन जांच के कारण इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश हुआ।

vidarbhaupdate.com

You can read https://vidarbhaupdate.com/?p=2237

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!