करोड़ों का माल जब्त

  • एसपी और कलेक्टर की संयुक्त करवाई
  • हिंगणघात में रेती माफिया पर एक्शन
  • 5 करोड़ 85 लाख का एक माल जब्त
  • पुलिस और महसूल प्रशासन हुआ शामिल

Wardha वर्धा 6 जून :
वर्धा जिले के हिंगणघाट में पुलिस अधीक्षक ने रेती माफिया के खिलाफ फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस प्रशासन ने 5 करोड़ 50 लाख रूपों का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई सत्ती नदी घाट पर की गई है।

सत्ती गांव में वर्धा नदी के तट से अवैध रूप से रेत उत्खनन की gupt जानकारी जिलाधिकारी राहुल कर्डिले व पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन को मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस व राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 22 टिप्पर, 3 बोट, 2 पोकलैन व एक कार व रेत इस प्रकार से 5 करोड़, 85 लाख 45 हजार की सामग्री जब्त की गई है.

हिंगणघाट के तहसीलदार सतीश मासाल की शिकायत के आधार पर आरोपी मुन्ना सिध्दिकी व नीलेश तिजारे के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है ।

तहसीलदार ने बताया कि घाट की नीलामी नहीं हुई है । इसके बावजूद रेत का उत्खनन कर ढुलाई की जाती है ।इसके पहले भी कार्रवाई की गई थी । लेकिन रेत माफिया अपनी आदतों से सुधर नहीं रहे थे। दिन- रात रेती उत्खनन और ढुलाई शुरू थी । 6 जून को भी रेत का उत्खनन कर ढुलाई करने की गुप्त जानकारी प्रशासन को
मिली थी.एल । इसी आधार पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छापा मारा गया।

इस समय सालोड निवासी चालक मुन्ना अंबाडरे का टिप्पर एमएच 31 सीक्यू 0438 क्रमांक का टिप्पर, चालक कुणाल किन्नाके का टिप्पर


एमएच 29 टी- 1553, धनराज क्षिरसगर का वाहन एमएच 31 सीक्यू 1995, गजानन करचाल का वाहन एमएच 36 एफ- 2911, महेश मते का एमएच 32 क्यू- 9099, गजानन चहारे का वाहन टिप्पर एमएच 29 एम- 0776, चालक किशोर तोडसाम का टिप्पर एमएच 40 एन- 5524, सैयद सलीमुद्दीन सैयद कमरोद्दीन व कोहीनुर यादव का एमएच 32 क्यू- 1248 क्रमांक का टिपर जब्त किया है ।


इसके साथ ही अन्य विविध क्रमांक के 14 टिपर जब्त किए है । रेती का उत्खनन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तीन बोट, एमएच 32 एएस 2918 क्रमांक की कार व दो पोकलैन जब्त है. पोकलैन चालक उमेश पार्लीवाल, भुषण टोंगे को गिरफ्तार किया है। कुल 11 आरोपी गिरफ्तार है|

यह कारवाई जिलाधिकारी राहुल कर्डिले व एसपी नुरूल हसन के मार्गदर्शन में टीम तयार करके कारवाई की गई।
इस टीम में पुलगाव के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चव्हाण, हिंगणघाट की उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनाले, तहसीलदार सतीश मासाल, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर
संजय गायकवाड, अल्लीपुर के ठाणेदार प्रफुल डाहुले शामिल हुए

You can read https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2237


विदर्भ सहित महाराष्ट्र की खबरों की ताजा अपडेट के लिए
सब्सक्राइब करे👇🏻

vidarbhaupdate.com
🟠🟢🟣🟡
अपनी एक्टीविटी को लोगों तक पहुंचाने के लिए हमें मेल करे
✒️vidrbhaupdate2024@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!