काले ने रोकी हैट्रिक

  • जीत की आधिकारिक घोषणा देर रात
  • दोपहर से ही कांग्रेस ने मनाया जश्न
  • 81 हजार वोटों से जीत दर्ज
  • जीत का श्रेय विधायक कांबले को
  • Bjp के तड़स को 4 लाख 51 हजार

Wardha वर्धा 5 जून: जीत की घोषणा से पहले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के उम्मीदवार अमर काले ने शहर में जीत का जश्न मनाया । जीत ki घोषणा देर रात की गई , लेकिन काले के कार्यकर्तोओ ने शहर के प्रमुख मार्गो से शाम 6 बजे ही विजय रैली निकाली। (2024 election result)

देर रात जिला चुनाव अधिकारी एवम जिलाधिकारी राहुल कार्डिले ने अमर काले के जीत की घोषणा की। अमर काले ने 81 हजार 648 वोटो से लोकसभा का 2024 का चुनाव जीता है । (Amar kale winner of election)
अमर काले की जीत की घोषणा करते समय मतगणना निरीक्षक अभय नंदन अंबास्था और दिनेश कुमार जांगिड़ उपस्थित थे । जिलाधिकारी कार्डीले के हाथों इन अधिकारियों की उपस्थिति में अमर काले को विजय होने का प्रमाण पत्र सोपा गया । ( 2024 wardha result)

2024 के चुनाव में उम्मीदवारों को किस प्रकार से मतदान हुआ है । विजयी उम्मीदवार अमर कल को 5 लाख 33 हजार 106 वोट मिले हैं । डॉ मोहन रैकवार को 20 हजार 795 वोट मिले हैं । मोहन रैकवार ने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था । और वह इस चुनाव में तीसरा स्थान पर है ।


भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो बार सांसद रहे रामदास तड़स को कुल 4लाख 51 हजार 458 मत मिले हैं । अमर काले ने सांसद रामदास तड़स की हैट्रिक होने से रोक दी है ।

2024 में ऐसे मिले वोट

लोकसभा 2024 के चुनाव में उम्मीदवारों को मतदान हुआ, वो इस प्रकार है। अमर शरदराव काले (नॅशनॅलिस्ट काँग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार), कुल वोट 5 लाख 33 हजार 106, डॉ. मोहन रामरावजी राईकवार (बहुजन समाज पार्टी) कुल वोट 20 हजार 795, रामदास चंद्रभान तडस (भारतीय जनता पार्टी) वोट 4 लाख 51 हजार 458, अक्षय मेहरे भारतीय (अखील भारतीय परिवार पार्टी) वोट 5 हजार 467, आशिष लेखीराम इझनकर (विदर्भ राज्य आघाडी) कुल वोट 1 हजार 828, उमेश सोमाजी वावरे (महाराष्ट्र विकास आघाडी) कुल वोट 1 हजार 246, कृष्णा अन्नाजी कलोडे (हिंदराष्ट्र संघ) कुल वोट 1 हजार 61, कृष्णा सुभाषराव फुलकरी (लोकस्वराज्य पार्टी) कुल वोट 1 हजार 343, दिक्षीता आनंद ( देश जनहित पार्टी) कुल वोट 736, मारोती गुलाबराव उईके (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) कुल वोट 4 हजार 672, डॉ. मोरेश्वर रामजी नगरेल (रिपब्लीकन पार्टी ऑफ इंडिया) कुल वोट 797, प्रा. राजेंद्र गुलाबराव साळुंखे (वंचित बहुजन आघाडी) कुल वोट 15 हजार 492, रामराव बाजीराव घोडसकर (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक) कुल वोट 1 हजार 438, अनिल केशवरावजी घुशे (अपक्ष) कुल वोट 1 हजार 971, अरविंद शामराव लिल्लोरे (अपक्ष) कुल वोट 1 हजार 476, आसीफ (अपक्ष) कुल वोट 15 हजार 182, किशोर बाबा पवार (अपक्ष) कुल वोट 12 हजार 920, जगदीश उध्दवराव वानखडे (अपक्ष) कुल वोट 2 हजार 349, पुजा पंकज तडस (अपक्ष) कुल वोट 2 हजार 135, ॲड. भास्कर मारोतराव नेवारे (अपक्ष) कुल वोट 4 हजार 32, रमेश सिन्हा (अपक्ष) कुल वोट 799, राहुल तु. भोयर (अपक्ष) कुल वोट 689, विजय ज्ञानेश्वरराव श्रीराव (अपक्ष) कुल वोट 1 हजार 738 व सुहास विठ्ठलराव ठाकरे (अपक्ष) को 7 हजार 648 वोट मिले हैं।उसी प्रकार 4 हजार 634 ने नोटा को वोट दिया हैं।

वर्धा लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था। इसकी मतगणना 4 जून की सुबह 8 बजे की गई थी ।

सर्वप्रथम पोस्टल बॅलेट की गिनती हुई । मतगणना के दौरान गिनती की 24 क्रिया हुई मतगणना के लिए निरीक्षक के रूप में अभिनंदन एंबेसडर ने देवली हिंगणघाट वर्धा और दिनेश कुमार जांगिड़ ने धमनगांव रेलवे मोर्शी और आर्मी इन विधानसभा क्षेत्र की गिनती का काम संभाली थी।

यह भी पढ़े: मतगणना की तयारी https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2226

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!