वर्धा क्राइम डायरी2

  • स्टेशन पर चेन छीनी पकड़ाया
  • देवली के पास हादसा 1 मृत
  • पाैने दो लाख ठगे
  • 74 हजार की धोखाधड़ी
  • बारकोड बदलकर रुपया जेब में

स्टेशन पर चेन स्नेचिंग करनेवाला गिरफ्तार
Wardha वर्धा : रेलवे स्टेशन पर मंगलसूत्र की चोरी के मामले में चेन स्नेचर पकड़ा गया। 11 मई की रात 9 बजे स्टेशन के पुराने ब्रिज रोहिणी नेवारे दयाल नगर जा रही थी। तब आरोपी ने महिला के आंख पर पाऊडर फेंक कर मंगल सूत्र छीनकर भाग गया। आरोपी की पहचान सफेद रंग की शर्ट पहने व्यक्ति के रूप में की गई। पुलिस द्वारा किए गए सीसीटीवी फुटेज की जांच में महिला के गले से मंगलसूत्र छीनते और महिला का पीछा करते हुए आरोपी देखा गया। आरपीएफ की टीम ने आरोपी को वर्धा के बजाज चाैक पर धरदबोचा। आरोपी के पास से मंगलसूत्र सहित 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरपीएफ टीम ने आरोपी को लोहमार्ग पुलिस के हवाले कर दिया है।

देवली के पास हादसा 1 मृत
हादसे में घायल युवक संकेत भट ने उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया। 8 मई की रात में संकेत भट अपनी भैया जयवंत भट और भाभी रेणु के साथ चिकनी जामनी मार्ग से जा रहा था। तब सड़क के बीच खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से संकेत भट की बाइक टकरा गई, जिससे संकेत गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में संकेत को सावंगी मेघे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 6 दिनों तक उपचार के बाद आखिर 14 मई को उसकी माैत हो गई। रेणु भट की शिकायत के आधार पर देवली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

क्रेडिट कार्ड के बहाने पाैने दो लाख ठगे
वर्धा : क्रेडिट कार्ड बंद कराने और नया एटीएम कार्ड का झांसा देकर अज्ञात बदमाश ने आनलाइन ठगी करके 2 लाख 87 हजार रुपए बैंक से निकाल लिए। यह घटना 10 मई के दिन हुई। देवली निवासी मधुकर खाडे को अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उनका क्रेडिट कार्ड बंद करने की बात कही और प्रक्रिया के लिए आनलाइन एप प्लेस्टोर से डाउनलोड कराया। इसके बाद नया एटीएम कार्ड आर्डर कराने का झांसा देकर बैंक से संबंधित डीटेल ले ली। प्रक्रिया के कुछ ही देर बार मधुकर खाडे के बैंक खाते से 2 लाख 87 हजार रुपए निकाल लिए।

साैर ऊजा के नाम पर 74 हजार की धोखाधड़ी
अर्वी शहर के मारोती वार्ड निवासी विनायक शिरभाते को साैर ऊर्जा मोटर पंप दिलाने के नाम पर 74 हजार रुपए की ठगी की। विनायक अपने खेत में साैर ऊर्जा वाली मोटरपंप बैठाना चाहता था। उसे अज्ञात नंबर से कार्तिक सुतार नामक व्यक्ति ने फोन करके साैर ऊर्जा मोटरपंप लगाने का झांसा दिया और अलग अलग मोबाइल नंबर से 74 हजार रुपए का आनलाइन आर्थिक व्यवहार किया। लेकिन 3 मार्च से अब तक साैर ऊर्जा पंप लगाकर नहीं दिया है। धोखाधड़ी का अहसास होने पर विनायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बारकोड बदलकर रुपया जेब में

दोस्त की दवाई की दुकान में बैठकर आनलाइन पेमेंट का बारकोड बदलकर 19 हजार की ठगी मामले में युवक पर मामला दर्ज किया गया। मनिष वाढई की हिंगणघाट में दवाई की दुकान है। मनिष की दुकान में उसका दोस्त अभय बैठता था। मनिष की अनुपस्थिति में अभय ने आनलाइन पेमेंट का बारकोड बदलकर खुद का बारकोड रख दिया था। यह बात मनिष के ध्यान में आने पर उसने अभय की शिकायत पुलिस में की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!