वर्धा में वीर अशोक सम्राट संगठन का निवेदन

  • दो सड़कों के कंक्रीटीकरण की जल्द मांग
  • सड़क खराब होने से परेशानी

Wardha वर्धा, 1 नवम्बर
वीर अशोक सम्राट संगठन, वर्धा की ओर से नगर परिषद के उपमुख्य अधिकारी अभिजीत पोटघरे को शुक्रवार को एक निवेदन सौंपा गया।

संगठन ने पावडे नर्सिंग होम से शास्त्री चौक तथा ठाकरे मार्केट से धंतोली चौक तक की सड़कों का कंक्रीटीकरण करने की मांग की।संगठन ने बताया कि दोनों सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है। ठाकरे मार्केट से धंतोली चौक तक की डामर सड़क तीन वर्ष पूर्व बनाई गई थी, लेकिन अब वह पूरी तरह टूट-फूट चुकी है।

जगह-जगह बने गहरे गड्ढों से नागरिकों, विद्यार्थियों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।संगठन ने नगर परिषद से आग्रह किया कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों सड़कों के कंक्रीटीकरण का कार्य तत्काल आरंभ किया जाए।

निवेदन देने के अवसर पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष विक्की सवाई, जिलाध्यक्ष अक्षय मानकर, शहर अध्यक्ष कोमल झामरे और शहर उपाध्यक्ष अकरम शेख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!