2026 में महाराष्ट्र में किसानों को मुफ्त बिजली

  • वर्धा जिले के आर्वी में CM फडणवीस की घोषणा
  • सौर ऊर्जा की सफलता पर बोले CM

wardha वर्धा 13 अप्रैल
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि दिसंबर 2026 तक राज्य के 80 प्रतिशत किसानों को सालभर दिन में 12 घंटे मुफ्त सौर बिजली प्रदान की जाएगी। (Free solar electricity to farmers in Maharashtra in 2026)

 वे वर्धा जिले के  आर्वी विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कृषि के लिए पानी और बिजली उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री के हाथों नेरी (मिर्झापुर) गांव में प्रधानमंत्री सूर्यघर – मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत विकसित सौरग्राम का लोकार्पण किया गया। इसी अवसर पर आर्वी की नई प्रशासकीय इमारत, 720 करोड़ रुपये के विविध विकास कार्यों का ई-लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेरी गांव के लोगों को अब पूरी तरह मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में राज्य सरकार की भागीदारी से 300 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों को भी मुफ्त बिजली दी जाएगी।

सीएम बताया कि वर्तमान में कृषि के लिए दिन में 16,000 मेगावाट बिजली की जरूरत होती है, इसलिए सौर कृषि वाहिनी योजना की प्रभावी अमल शुरू की गई है। इसके अंतर्गत 2026 के अंत तक 80% किसानों को दिन में 12 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी।

राज्य सरकार ने 2025 से 2030 के बीच हर साल बिजली बिल में कमी लाने के लिए नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है। पहले हर साल बिजली दरें बढ़ती थीं, लेकिन अब सौर ऊर्जा से बिजली सस्ती की जाएगी, जिससे महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बनेगा जो बिजली बिल कम करेगा।

लोअर वर्धा प्रकल्प पर 500 मेगावाट का फ्लोटिंग सौर प्रकल्प लगाया जाएगा, जिससे गर्मियों में पानी का वाष्पीकरण कम होगा और सिंचाई के लिए ज्यादा पानी और सस्ती बिजली उपलब्ध होगी। (Free solar electricity to farmers in Maharashtra in 2026)

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर पर सौर ऊर्जा प्रकल्प स्थापित किया जाएगा, जिससे उन परिवारों को बिजली बिल का भार नहीं उठाना पड़ेगा, ऐसी जानकारी भी मुख्यमंत्री ने दी। कार्यक्रम की प्रस्तावना जिलाधिकारी वान्म्थी सी ने रखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!